Authors
Claim
नेपाल में 24 जुलाई 2024 को हुए प्लेन क्रैश का वीडियो।
Fact
यह पुराना वीडियो 15 जनवरी 2023 को नेपाल में हुए एक अन्य विमान हादसे का है।
नेपाल में 24 जुलाई 2024 को 21 साल पुराना एक विमान मरम्मत के बाद टेस्टिंग के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान काठमांडू से पोखरा जा रहा यह विमान क्रैश हो गया है। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। विमान में मौजूद अधिकांश लोग एयरलाइंस कंपनी के ही कर्मचारी थे।
हादसे के बाद से हवा में पलटते नजर आ रहे एक विमान का वीडियो 24 जुलाई 2024 को नेपाल में हुए विमान क्रैश का बताकर शेयर किया जा रहा है।
24 जुलाई 2024 को एक एक्स पोस्ट (आर्काइव) में हवा में पलटते नजर आ रहे एक विमान के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की घटना।”
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें यह वीडियो 15 जनवरी 2023 के कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में नजर आया। ऐसे पोस्ट्स यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें। पोस्ट्स के कैप्शन में इस वीडियो को नेपाल के पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का बताया गया है।
जांच में आगे हमने संबंधित की-वर्ड्स के साथ गूगल सर्च किया, जिसके परिणाम में हमें इस वीडियो और घटना से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। 15 जनवरी, 2023 को न्यूज़ 18 द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि उस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो क्लिप नेपाल के पोखरा में यति एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले का है।
16 जनवरी, 2023 को इस वीडियो के साथ ज़ी न्यूज़ द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि नेपाल के पोखरा के पास हुए इस भयानक हवाई जहाज़ हादसे में विमान सवार सभी 72 लोगों की मौत हो गई थी। यहां बताया गया है कि मरने वालों में 5 भारतीय भी शामिल थे।
घटना पर प्रकाशित अन्य रिपोर्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
Conclusion
जांच में हमने पाया कि 15 जनवरी 2023 को नेपाल के पोखरा में हुए विमान क्रैश का पुराना वीडियो, नेपाल में हुए हालिया विमान हादसे का बताया जा रहा है।
Result: Partly False
Sources
Social media posts shared on 15th January 2023.
Report published by CNN on 15th January 2023.
Report published by News 18 on 15th January 2023.
Report published by Zee News on 16th January 2023.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z