शुक्रवार, दिसम्बर 20, 2024
शुक्रवार, दिसम्बर 20, 2024

HomeFact Checkफैक्ट चेक: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का नहीं हुआ ऐलान, फर्जी...

फैक्ट चेक: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का नहीं हुआ ऐलान, फर्जी सूची वायरल

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है।
Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है। चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।

सोशल मीडिया पर यह दावा वायरल हो रहा है कि निर्वाचन आयोग ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। हालाँकि, न्यूज़चेकर ने अपनी जांच में इस दावे को फ़र्ज़ी पाया है।

15 सितंबर 2024 को शेयर किये गए फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का दावा करते हुए लिखा गया है, “*झारखंड में 5 चरणों में होगा मतदान, आचार संहिता लागू, 23 दिसंबर को नतीजे*
फेज-1: 25 नवंबर – चतरा (एससी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), लोहरदगा (एसटी), मनिका (एसटी), लातेहार (एससी), पांकी, डालटनगंज, बिश्रामपुर, छत्तरपुर (एससी), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर।
फेज-2: 2 दिसंबर – बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), पोटका (एसटी), जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, सरायकेला (एसटी), चाईबासा (एसटी), मझगांव (एसटी), जगन्नाथपुर (एसटी), मनाेहरपुर (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), खरसावां (एसटी), तमाड़ (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), मांडर (एसटी), सिसई (एसटी), सिमडेगा (एसटी), कोलेबिरा (एसटी)।फेज-3: 9 दिसंबर – कोडरमा, बरकट्‌ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया (एससी), धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी (एसटी), रांची, हटिया, कांके(एससी)।
फेज-4: 14 दिसंबर – मधुपुर, देवघर (एससी), बगोदर, जमुआ (एससी), गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनक्यारी (एससी), सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा।
फेज-5: 20 दिसंबर – राजमहल, बोरियो (एसटी), बरहेट (एसटी), लिट्‌टीपाड़ा (एसटी), पाकुड़, महेशपुर (एसटी), शिकारीपाड़ा (एसटी), नाला, जामताड़ा, दुमका (एसटी), जामा (एसटी), जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्‌डा, महगामा। किस चरण में कितने मतदाता: कुल मतदाता (81 विधानसभा क्षेत्र)- 20737161 कुल मतदाता, पहला चरण (13 विधानसभा क्षेत्र)- 3357758 कुल मतदाता, दूसरा चरण (20विधानसभा क्षेत्र)- 4413716 कुल मतदाता, तीसरा चरण (17 विधानसभा क्षेत्र)- 4970480 कुल मतदाता, चौथा चरण (15 विधानसभा क्षेत्र)- 4332772 कुल मतदाता, पांचवां चरण (16विधानसभा क्षेत्र)- 3662435 कुल मतदाता”

Courtesy: FB/@Anand Kumar 

यह दावा हमें हमारे व्हाट्सएप टिप-लाइन (9999499044) पर भी प्राप्त हुआ है।

Fact Check/Verification

दावे का सच जानने के लिए हमने ‘झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा’ कीवर्ड को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जहां इस दावे की पुष्टि हो सके। अब हमने झारखंड के एक स्थानीय पत्रकार से भी इस विषय पर बात की। उन्होंने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।

जांच में आगे हमने चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को भी खंगाला, लेकिन वहां भी हमें इससे जुड़ी कोई प्रेस रिलीज नहीं मिली।

पड़ताल के दौरान हमें यह पता चला कि अभी का बताकर शेयर की जा रही चुनाव संबंधी यह लिस्ट 10 साल पुरानी है। सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे दावे में कहा जा रहा है कि झारखंड में 5 चरणों में चुनाव होने हैं और 23 दिसंबर को वोटों की गिनती होने वाली है। आजतक द्वारा 25 अक्टूबर 2014 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2014 में झारखंड के विधानसभा चुनाव 5 चरणों में होने थे और 23 दिसंबर को वोटों की गिनती होनी थी।

आजतक

10 वर्ष पहले दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 के बारे में दी गई जानकारी का मिलान, वायरल दावे के आंकड़ों से करने पर हमने पाया कि वे दोनों एक समान हैं। मतदाताओं की संख्या, चुनाव की तारीखें और पांच चरणों का विवरण एक ही है। इससे स्पष्ट होता है कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 के आंकड़ों और तारीखों को वर्ष 2024 में होने जा रहे झारखंड विधानसभा चुनाव का बताकर शेयर किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल पांच जनवरी 2025 को खत्म होने जा रहा है। ऐसी संभावनाएं हैं कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर चुनाव नवंबर-दिसंबर महीने में हो सकता है। झारखंड में विधानसभा चुनाव दो या तीन चरणों में हो सकता है, लेकिन इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।

Conclusion

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। वायरल दावा फर्जी है।

Result: False

Sources
Report published by Aaj tak on 25th October,2014.
Report published by Dainik Bhaskar on 25th October,2014.
Official Website of Election Commision of India.

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular