Authors
Claim
मुनव्वर फारूकी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी मांगी है.
Fact
मुनव्वर ने कोंकण क्षेत्र में रहने वाले लोगों पर की गई एक टिप्पणी को लेकर माफ़ी मांगी थी.
सोशल मीडिया पर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि मुनव्वर फारूकी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी मांग ली है.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो मुनव्वर फारूकी के सोशल मीडिया अकाउंट से 12 अगस्त 2024 को शेयर किया गया था कि और उन्होंने कोंकण क्षेत्र में रहने वाले लोगों पर की गई एक टिप्पणी को लेकर माफ़ी मांगी थी.
गौरतलब है कि बीते दिनों सलमान खान के करीबी व एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने यह खुलासा किया था कि कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का नाम भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुनव्वर फारुकी को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है और इतना ही नहीं दिल्ली के एक होटल में उनकी रेकी भी की गई थी.
इसी घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर 1 मिनट 20 सेकेंड का यह वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें मुनव्वर फारूकी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, “दोस्तों यहां पर मैं कुछ क्लियर करने आया था, कुछ वक्त पहले एक शो हुआ था जिसमें जोक भी नहीं कहेंगे क्राउडवर्क हो रहा था, ऑडियंस से इंटरेक्शन हो रहा था. उसके चलते कोंकण के बारे में कुछ बात निकली और मुझे पता था कि तलोजा में बहुत कोंकणी लोग रहते है क्योंकि मेरे बहुत सारे फ्रेंड्स है. लेकिन उसको थोड़ा आउट ऑफ कंटैक्सट गया है वो चीज लोगों के लिए कि उनको लगता है कि मैने कोंकण के बारे में कुछ बुरा बोला है और मैने कोंकण का मजाक उड़ाया है तो नहीं दोस्तो मेरा इंटेन्शन बिल्कुल वो नहीं है”.
इस वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा गया है, “सलमान खान भले ही माफी मांगने से मना करे हैं लेकिन फारुकी ने माफी मांग ली है”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले मुनव्वर फारूकी का सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला. इस दौरान हमें उनके X अकाउंट से 12 अगस्त 2024 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला.
मुनव्वर ने मराठी कैप्शन के साथ यह वीडियो शेयर किया था, जिसका हिंदी अनुवाद है, “कोंकण के लोगों को खूब प्यार और माफ़ी”. इस वीडियो में मुनव्वर यह कहते नजर आ रहे हैं कि “दोस्तों यहां पर मैं कुछ क्लियर करने आया था, कुछ वक्त पहले एक शो हुआ था जिसमें जोक भी नहीं कहेंगे, क्राउडवर्क हो रहा था, ऑडियंस से इंटरेक्शन हो रहा था. उसके चलते कोंकण के बारे में कुछ बात निकली और मुझे पता था कि तलोजा में बहुत कोंकणी लोग रहते है क्योंकि मेरे बहुत सारे फ्रेंड्स है. लेकिन उसको थोड़ा आउट ऑफ कंटैक्सट गया है वो चीज लोगों के लिए कि उनको लगता है कि मैने कोंकण के बारे में कुछ बुरा बोला है और मैने कोंकण का मजाक उड़ाया है तो नहीं दोस्तो मेरा इंटेन्शन बिल्कुल वो नहीं है”.
आगे वो कहते हैं, “मैं अभी भी वही कहना चाहूंगा कि मेरा जो वो क्राउड वर्क था और उसी समय मेरे मुंह से वो चीज निकली. लेकिन मैंने अभी देखा कि कुछ लोगों को बुरा लग रहा है. तो मैं बतौर स्टैंड-अप कॉमेडियन और जो मेरा काम है हंसाने का मैं नहीं चाहता कि कोई भी हर्ट हो. मैं बिल्कुल भी नहीं चाहूंगा कि किसी भी एंगल से कोई हर्ट हो. मैं तहे दिल से आप लोगों से माफी मांगना चाहूंगा. शो पर मराठी, मुस्लिम, हिंदू सब लोग थे. लेकिन जब इंटरनेट पर इस तरह की चीज आती है तो पता चलता है. मेरा हर्ट करने का कोई इंटेन्शन नहीं था. मैं माफी मांगता हूं. जय हिंद, जय महाराष्ट्र”.
इसके अलावा हमें इस संबंध में 13 अगस्त 2024 को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि मुनव्वर फारुकी ने अपने एक स्टैंड अप कॉमेडी शो के दौरान कोंकणी समुदाय के बारे में अपशब्द का इस्तेमाल किया था. जिसका कोंकणी समुदाय के लोगों ने काफी विरोध किया था. विरोध के बाद मुनव्वर ने ट्विटर पर वीडियो जारी माफ़ी मांग ली थी.
इस संबंध में हमें कई अन्य वेबसाइट पर भी इससे जुड़ी रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि कोंकणी समाज को अपशब्द कहने पर मुनव्वर फारुकी ने माफ़ी मांग ली थी.
हालांकि इस दौरान ना तो हमें मुनव्वर फारुकी के सोशल मीडिया अकाउंट पर और ना ही कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें यह ज़िक्र किया गया हो कि मुनव्वर फारुकी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी मांगी है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में मुनव्वर फारुकी कोंकणी समुदाय पर की गई टिप्पणी को लेकर माफ़ी मांगते नजर आ रहे हैं.
Result: False
Our Sources
Video tweeted by Munawar Faruqui X account on 12th Aug 2024
Article Published by Dainik Bhaskar on 13th Aug 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z