Authors
Claim
दिल्ली में ऑटो रिक्शों पर लिखा गया है, ‘केजरीवाल को दिल्ली से भगाएंगे’।
Fact
यह तस्वीर एडिटेड है।
सोशल मीडिया पर ऑटो रिक्शे की एक तस्वीर वायरल है। ऑटो पर ‘केजरीवाल को दिल्ली से भगाएंगे’ लिखा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि दिल्ली वालों ने केजरीवाल को भगाने की ठानी है। हालांकि जांच में हमने पाया कि यह तस्वीर एडिटेड है और करीब ग्यारह वर्ष पुरानी है। असल तस्वीर में ऑटो पर लिखा था, ‘आयूष गुप्ता, आकान्शा, घर कब आओगे।’
भाजपा दिल्ली ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से 28 अक्टूबर 2024 को इस फोटो को शेयर करते हुए पोस्ट (आर्काइव) के कैप्शन में लिखा है, “दिल्लीवालों ने ठाना है केजरीवाल को भगाना है ! #AAP_हटाओ_दिल्ली_बचाओ“
ऐसे अन्य वायरल पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: क्या उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह गोमांस खाते हैं? जानें सच
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान ऐसी ही तस्वीर हमें Wikimedia commons पर मिली। वायरल तस्वीर की तुलना Wikimedia commons पर मिली तस्वीर के साथ करने पर यह स्पष्ट हो गया कि दोनों तस्वीरें एक ही हैं। लेकिन Wikimedia commons पर मिली तस्वीर पर ‘केजरीवाल को दिल्ली से भगाएंगे’ की जगह पर ‘आयूष गुप्ता, आकान्शा, घर कब आओगे’ लिखा हुआ है।
Wikimedia commons पर मिली तस्वीर के साथ दी गई जानकारी में बताया गया है कि वह 9 अप्रैल 2013 को दिल्ली के हौज ख़ास में Psubhashish नामक यूजर द्वारा ली गई थी। जिससे स्पष्ट हो गया कि वर्ष 2013 की इस तस्वीर को एडिट करके शेयर किया जा रहा है।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि ऑटो रिक्शा की करीब 11 साल पुरानी तस्वीर को एडिट करके फर्जी दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: Altered Media
Update- जांच में पाया गया था कि वायरल हो रही तस्वीर असल में 11 वर्ष पुरानी है, जिसे गलती से 9 वर्ष पुरानी लिख दिया गया था। लेख प्रकाशन के तुरंत बाद त्रुटि को सुधार दिया गया है।
Sources
Wikimedia Commons.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z