Authors
Claim
महाराष्ट्र में योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर पर चढ़कर प्रचार किया.
Fact
वीडियो में जेसीबी पर योगी आदित्यनाथ नहीं मौजूद हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें योगी आदित्यनाथ की तरह कपड़े पहना एक शख्स जेसीबी पर खड़ा दिखाई दे रहा है. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर पर चढ़कर प्रचार किया.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वीडियो में योगी आदित्यनाथ नहीं, बल्कि अकोला के एक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता संतोष धुले हैं.
वीडियो करीब 33 सेकेंड का है, जिसमें दो लोग जेसीबी पर चढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इनमें से एक शख्स योगी आदित्यनाथ की तरह कपड़े पहने हुए है. इस दौरान जेसीबी पर चढ़े दोनों शख्स वहां मौजूद लोगों का अभिनंदन करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो को फेसबुक पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड को गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें एबीपी माझा के यूट्यूब अकाउंट पर 6 नवंबर 2024 को प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट मिली.
इस वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले लंबे दृश्य मौजूद थे और इसे अकोला का बताया गया था. वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर पता चला कि जेसीबी पर भगवा कपड़े में मौजूद शख्स उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं हैं.
इसी दौरान हमें मराठी न्यूज आउटलेट लोकसत्ता की वेबसाइट पर भी 7 नवंबर 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले दृश्य फीचर इमेज के रूप में मौजूद थे.
रिपोर्ट में बताया गया था कि 6 नवंबर 2024 को योगी आदित्यनाथ ने अकोला के मुर्तिजापुर में एक जनसभा को संबोधित किया था. वे जनसभा में हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 20 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद वे से वहां से निकल गए. जब वे निकलने लगे तो मुर्तिजापुर से भाजपा उम्मीदवार हरीश पिंपले योगी आदित्यनाथ की तरह ही कपड़े पहने एक शख्स के साथ जेसीबी पर चढ़ गए और जुलूस निकाला.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि योगी आदित्यनाथ की तरह ही कपड़े पहने शख्स का नाम संतोष धुले है, जो मुर्तिजापुर के ही तेलीपुरा का रहने वाला है और वह भाजपा का एक स्थानीय कार्यकर्ता है. हमने भाजपा उम्मीदवार हरीश पिंपले से भी संपर्क करने की कोशिश की है, उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
Conclusion
हमारी जाँच से यह साफ़ हो गया कि वायरल दावा गलत है। वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति योगी आदित्यनाथ नहीं हैं।
Result: False
Our Sources
Video by ABP Majha on 6th Nov 2024
Article by Loksatta on 7th Nov 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z