Authors
Claim
ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला की शादी मोहम्मद अनीश से हुई है।
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
12 नवंबर 2024 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला की शादी राजस्थान के कोटा में हुई थी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि अंजलि बिरला की शादी मुस्लिम व्यक्ति मोहम्मद अनीश से हुई है।
दावे की पड़ताल के लिए हमने अंजलि बिरला के विवाह से जुड़ी जानकारी को गूगल की-वर्ड्स के जरिये खोजा। इस दौरान हमें इस विषय पर 13 नवंबर 2024 को NDTV द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में अंजलि बिरला के पति से जुड़ी जानकारी मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि ओम बिरला के दामाद का नाम अनीश राजानी है जो एक सिंधी परिवार से संबंध रखते हैं। रिपोर्ट में आगे लिखा गया है कि ‘ओम बिरला के दामाद अनीश के पिता नरेश राजानी की गिनती कोटा के प्रखर हिंदूवादी उद्योगपति के रूप में होती है। अनीश के पिता नरेश राजानी मंदिर निर्माण एवं सनातन धर्मोत्थान कार्यों के लिए विख्यात हैं।’
पूर्व सांसद और भाजपा नेता हरि मांझी ने अनीश राजानी की धार्मिक पृष्ठभूमि के बारे में वायरल हो रहे दावों को 13 नवंबर 2024 को एक एक्स पोस्ट के जरिये खारिज किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘अनीश राजानी कोटा के सिंधी हिन्दू परिवार से हैं। राजानी परिवार ने 12 से अधिक शिव मंदिरों के निर्माण सहित धार्मिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।’ अफवाहों का खंडन करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर अनीश राजानी और अंजलि बिरला की शादी का निमंत्रण कार्ड भी शेयर किया है। निमंत्रण पत्र में अनीश को सिमरन और नरेश राजानी का बेटा बताया गया है।
हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के दामाद अनीश राजानी मुस्लिम नहीं हैं।
Result: False
Sources
Report by NDTV, Dated November 13, 2024
X post by Hari Manjhi, Dated November 13, 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z