Authors
Claim
महाराष्ट्र चुनाव में बिटकॉइन इस्तेमाल करने की बात कहती सुप्रिया सुले.
Fact
नहीं, वायरल ऑडियो एआई जेनरेटेड है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटिंग से ठीक एक दिन पहले पुणे के पूर्व IPS अधिकारी रवींद्र नाथ पाटिल ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बिटकॉइन घोटाले का पैसा इस्तेमाल हो रहा है और इसमें बारामाती सांसद सुप्रिया सुले एवं महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले शामिल हैं.
इस आरोप के बाद भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर यह आरोप लगाया कि महाविकास अघाड़ी के नेताओं सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने चुनाव में बिटकॉइन का इस्तेमाल किया है. इस दौरान भाजपा की तरफ से कई ऑडियोज जारी किए गए. इनमें से पहला ऑडियो सारथी एसोसिएट्स ऑडिट फर्म के कर्मचारी गौरव मेहता और पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता के बीच का है. दूसरा ऑडियो कथित तौर पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और अमिताभ गुप्ता का है. इसके अलावा तीसरा ऑडियो सुप्रिया सुले और गौरव मेहता के बीच का है. वहीं चौथा ऑडियो अमिताभ गुप्ता और गौरव मेहता के बीच का है.
सुप्रिया सुले और गौरव मेहता वाले कथित ऑडियो में सुप्रिया सुले यह कहती हुई सुनाई दे रही है कि “ गौरव आप हमें जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं. हमें पहले कैश चाहिए. आपका कोई भी आदमी जवाब नहीं दे रहा है. हमसे गेम मत खेलो. गुप्ता ने कहा था- सारे बिटकॉइन और पैसे आपके पास हैं. तुरंत फोन करें. हमें पैसों की जरूरत है और चुनाव चल रहे हैं. इसके बाद सुप्रिया कहती हैं- बॉस आप क्यों सारे बिटकॉइन कैश में कन्वर्ट नहीं करवा रहे हैं. उनकी कीमत भी फेवरेबल है. चुनाव में हमें फंड की जरूरत है. आप इन्क्वायरी की चिंता मत करो. जब हम सत्ता में आएंगे तो इसे संभाल लेंगे. आप इसे करो बस”.
वहीं नाना पटोले दूसरे ऑडियो में कथित तौर पर यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “अमिताभ, पैसे का क्या हुआ. कल बोला था न? ऐसी मजा-मस्ती मत करो”.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तवड़े सहित कई वेरीफाईड X अकाउंट से इन दोनों ऑडियोज को शेयर किया गया है.
Fact Check/Verification
Newschecker ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले के वायरल ऑडियोज की पड़ताल के दौरान सबसे पहले इससे संबंधित न्यूज रिपोर्ट्स को खंगाला. इस दौरान हमें सुप्रिया सुले के X अकाउंट से किया गया ट्वीट मिला.
इस ट्वीट में एक पत्र शामिल था, जो चुनाव आयोग को लिखा गया था. इसमें उन्होंने ऑडियो को फर्जी बताते हुए पूर्व आईपीएस रवीन्द्र नाथ पाटिल और गौरव मेहता नाम के अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की थी. सुप्रिया सुले ने अपने इस ट्वीट में लिखा था कि “मतदान से एक रात पहले मतदाताओं को बरगलाने के लिए झूठी खबर फैलाई जा रही है. हमने बिटकॉइन हेराफेरी के फर्जी आरोपों के खिलाफ चुनाव आयोग और साइबर अपराध विभाग में शिकायत दर्ज कराई है. इसके पीछे के इरादे दुर्भावनापूर्ण हैं. यह निंदा के योग्य हैं कि संविधान से चलने वाले लोकतंत्र में यह सब हो रहा है”.
इसके अलावा, एक ट्वीट में उन्होंने भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि वे निराधार आरोप लगा रहे हैं और मेरे वकील उनको मानहानि का नोटिस भेजने वाले हैं.
वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भी भंडारा के पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि “बीजेपी द्वारा लाए गए आईपीएस अधिकारी रवींद्र पाटिल तो आईपीएस अधिकारी भी नहीं हैं. भाजपा झूठ की पार्टी बन गयी है. चुनाव से ठीक पहले वे यह सब कर रहे हैं. ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है. मैं एक किसान आदमी हूँ, मैं तो बिटकॉइन को समझता भी नहीं”. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमने कानूनी नोटिस दिया है और एफआईआर दर्ज कराई है. हम सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर करेंगे”.
इसके बाद हमने सुप्रिया सुले और नाना पटोले के वायरल ऑडियो की जांच के लिए ‘मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस’ (MCA) की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU) से संपर्क किया. जिसका न्यूजचेकर भी एक हिस्सा है. डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU) ने सुप्रिया सुले वाले ऑडियो को अलग-अलग टूल हिया (Hiya), ट्रूमीडिया (TrueMedia), हाइव (Hive) और डीपफेक-ओ-मीटर (Deepfake-o-meter) से जांचा.
हिया ने काफी हद तक इसके एआई जेनरेटेड होने की संभावना जताई. वहीं, ट्रू मीडिया ने 100 प्रतिशत संभावना जताई. आप नीचे दोनों टूल्स के परिणामों को देख सकते हैं.
इसके अलावा, हाइव ने भी करीब 90 प्रतिशत से ज्यादा इसके एआई जेनरेटेड होने की संभावना जताई है. डीपफेक-ओ-मीटर ने भी काफी हद तक इसके एआई जेनरेटेड होने का इशारा किया.
डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU) रिपोर्ट लिखे जाने तक नाना पटोले वाले वायरल ऑडियोज की जांच कर रही है. रिजल्ट सामने आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि सुप्रिया सुले का बताकर शेयर हो रहा यह ऑडियो एआई जेनरेटेड है.
Result: Altered Media
Our Sources
Post by Surpiya sule X account on 19th Nov 2024
Article Published by Times of India on 20th Nov 2024
Analysis by DAU
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z