बुधवार, नवम्बर 27, 2024
बुधवार, नवम्बर 27, 2024

HomeFact Checkक्या धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में मुस्लिमों ने लगाए 'औरंगजेब जिंदाबाद'...

क्या धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में मुस्लिमों ने लगाए ‘औरंगजेब जिंदाबाद’ के नारे? जानें सच

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में ‘औरंगजेब जिंदाबाद’ के नारे लगे।
Fact
वायरल दावा गलत है। यह वीडियो महाराष्ट्र की एक चुनावी रैली के दौरान का है।

सोशल मीडिया पर करीब 2 मिनट का एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा के दौरान मुसलमानों ने औरंगजेब के पोस्टर दिखाकर नारे लगाए। हालांकि जांच में हमने पाया कि यह दावा गलत है। वायरल हो रहा वीडियो महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुई चुनावी रैली का है, जहाँ जावेद कुरैशी और प्रदीप जायसवाल के समर्थक आमने-सामने हो गए थे।

25 नवंबर 2024 को brekingtube नामक इंटाग्राम यूज़र ने एक वीडियो शेयर (आर्काइव) किया है, जिसमें सड़क के एक ओर से निकल रहे रोड शो को सड़क के दूसरी और से औरंगजेब के पोस्टर दिखाए जा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा को मुसलमानो ने औरंगजेब के फोटो दिखाए।”

ऐसे अन्य वायरल पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।

Courtesy: Instagram/@brekingtube_

ज्ञात हो कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 21 नवंबर 2024 को छतरपुर के गाँव गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम से ओरछा तक के लिए 160 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की है। यह यात्रा 29 नवंबर को ओरछा में समाप्त होगी।

Fact Check/Verification

वीडियो को गौर से देखने पर हमें इसमें कहीं भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नजर नहीं आते हैं। वीडियो में नजर आ रहे चुनावी झंडों और बैनर्स से यह वीडियो किसी चुनावी रैली का प्रतीत होता है।

वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रही गाड़ियों पर महाराष्ट्र की नंबर प्लेट लगी है। साथ ही पोस्टर्स पर भडकल गेट, औरंगाबाद लिखा हुआ है जो कि महाराष्ट्र में स्थित है। वहीं धीरेन्द्र शास्त्री की पदयात्रा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ही हो रही है।

वीडियो में दिख रहे एक पोस्टर पर ‘वोट फॉर जावेद कुरैशी (भडकल गेट)’ लिखा नजर आता है। गूगल की-वर्ड सर्च करने पर हमने पाया कि जावेद कुरैशी हालिया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद सेंट्रल से प्रत्याशी थे।

वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर यह वीडियो हमें 20 नवंबर को पोस्ट की गई इंस्टाग्राम पोस्ट में नजर आया। ज्ञात हो कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की पदयात्रा 21 नवंबर को शुरू हुई थी जबकि वायरल वीडियो उससे पहले इंटरनेट पर मौजूद है। जिससे स्पष्ट होता है कि यह पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की पदयात्रा से पुरानी घटना है।

जांच के दौरान हमने पाया कि वायरल हो रहा वीडियो 18 नवंबर 2024 को जावेद कुरैशी के फेसबुक पेज से पोस्ट (आर्काइव) किया गया था। उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “औरंगाबाद मध्य वंचित के उमीदवार जावीद कुरेशी कि रेली में आमने सामने प्रदीप जायसवाल से भिड़े औरंगजेब … फोटो दिखाकर जिंदाबाद के नारे लगाए।”

Facebook post by Javed Qureshi

ज्ञात हो कि प्रदीप जायसवाल औरंगाबाद सेंट्रल सीट से शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार थे और मोहम्मद जावेद कुरैशी इस सीट पर वंचित बहुजन अघाड़ी की ओर से चुनाव में उतरे थे। औरंगाबाद सेंट्रल की सीट पर प्रदीप जायसवाल ने कुल 85459 वोटों के साथ जीत दर्ज की है और मोहम्मद जावेद कुरैशी को इस सीट पर 12639 वोट मिले हैं।

वायरल वीडियो पर अधिक जानकारी के लिए हमने प्रदीप जायसवाल से बात की। फ़ोन पर हुई बातचीत में उन्होंने स्वीकार किया कि वीडियो औरंगाबाद में चुनाव प्रचार के लिए हुए रोड शो का है। उन्होंने बताया कि इस दौरान रोड की एक ओर उनके समर्थक थे जो शिवाजी महाराज को मानने वाले हैं और शिवाजी महाराज के पोस्टर पकड़े हुए थे और दूसरी ओर जावेद कुरैशी के समर्थक थे जिन्होंने औरंगजेब और टीपू सुल्तान के पोस्टर पकड़े हुए थे और नारे लगा रहे थे।

Conclusion

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल वीडियो बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा का नहीं है।

Result: False

Sources
Facebook post by Javed Qureshi on 18th November 2024.
Phonic conversation with MLA Pradeep Jaiswal.

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular