Authors
Claim
पटना के बहुचर्चित कोचिंग टीचर खान सर की मौत हो गई है।
Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है।
यूट्यूब पर छाये रहने वाले पटना के मशहूर कोचिंग टीचर खान सर की मौत का दावा सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा है कि 10 दिसंबर 2024 को खान सर की मौत हो गई। हालांकि, जांच में हमने इस दावे को फ़र्ज़ी पाया है।
गौरतलब है कि इन दिनों खान सर बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के कारण चर्चा में हैं। 13 दिसंबर 2024 को होने वाली 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में बदलाव को लेकर पटना में बीपीएससी दफ्तर के बाहर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था। 6 दिसंबर को खान सर ने भी इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। प्रदर्शन के बाद डिहाइड्रेशन, बुखार और बेचैनी की शिकायत के कारण उन्हें पटना के डॉ. प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस बीच 10 दिसंबर 2024 को किये गए इंस्टाग्राम पोस्ट (आर्काइव) में खान सर की दो तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है। एक तस्वीर में उनपर फूलों की माला चढ़ाई दिखाई गई है और दूसरी तस्वीर में उन्हें हॉस्पिटल बेड पर ऑक्सीजन मास्क लगाए दिखाया गया है। तस्वीर पर लिखा है, ’10/12/2024′ और पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘खान सर की मौत हो गई।’
पढ़ें: बांग्लादेश में मुस्लिम व्यक्ति द्वारा भारतीय तिरंगे को पैरों तले रौंदने की तस्वीर AI जेनेरेटेड है
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करे कि खान सर की मौत हो गई है। जांच में आगे खान सर से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स खंगालने पर हमने पाया कि बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया रद्द करने की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के बाद, खराब हुई सेहत के कारण वे पटना के डॉ. प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती हुए थे। 9 दिसंबर 2024 को न्यूज़ 18 द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट से यह जानकारी मिलती है कि बाद में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। करीब तीन दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था।
अब हमने पटना के डॉ. प्रभात मेमोरियल अस्पताल से संपर्क किया। फ़ोन पर हुई बातचीत में उन्होंने खान सर की मौत की ख़बरों को फ़र्ज़ी बताया।
जांच में आगे हमने ‘खान ग्लोबल स्टडीज’ में कोचिंग टीचर सुमित शुक्ला से भी इस संबंध में बात की। फ़ोन पर हुई बातचीत में उन्होंने इन दावों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि “खान सर सही हैं और क्लासेज ले रहे हैं।”
पढ़ें: क्या बांग्लादेश में दिखाई गई बाबरी मस्जिद के विध्वंस से जुड़ी डाक्यूमेंट्री? नहीं, महाराष्ट्र का वीडियो फर्जी दावे से वायरल
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि पटना के चर्चित कोचिंग टीचर खान सर की मौत का दावा फ़र्ज़ी है।
Result: False
Sources
Report published by News 18 on 9th December 2024.
Phonic Conversation at the Dr. Prabhat Memorial Hospital.
Phonic conversation with Khan Sir’s colleague Sumit Shukla.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z