Authors
Claim
कथावाचक ऋचा मिश्रा और धीरेंद्र शास्त्री की बहन ने मुस्लिम से शादी की है.
Fact
वायरल दावे गलत हैं.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कथावाचक ऋचा मिश्रा ने मुस्लिम से शादी की है और बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री की बहन पहले ही दुबई के मुस्लिम शेख से शादी कर चुकी है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावे गलत हैं. वायरल तस्वीर में ऋचा मिश्रा नहीं, बल्कि देवी चित्रलेखा मौजूद हैं और उन्होंने मुस्लिम से शादी नहीं की है. इसके अलावा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री की बहन ने भी दुबई के मुस्लिम शेख से शादी नहीं की है. वहीं, कथावाचक ऋचा मिश्रा अविवाहित हैं.
वायरल तस्वीर एक शादीशुदा जोड़े की है, जिसे X पर शेयर करते हुए लिखा गया है, “ऋचा मिश्रा कथावाचक ने एक मुस्लिम से शादी कर ली और पाखंडी धीरेन्द्र शास्त्री की बहिन पहले से ही दुबई के अमीर मुस्लिम शेख से कर चुकी है. भाई ये पाखंडी हमको आपको अपनी दुकान चलाने के लिए हिन्दू राष्ट्र व हिन्दू -मुस्लिम, भारत -पाकिस्तान करते हैं और रिश्तेदारी बेहिचक मुसलमानों में करते हैं”.
इसके अलावा यह दावा फेसबुक पर भी वायरल है.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें कथावाचक देवी चित्रलेखा के यूट्यूब अकाउंट से 25 मई 2017 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. यह वीडियो उनके शादी समारोह का था. इस वीडियो में मौजूद दृश्यों को देखने पर पता चलता है कि वायरल तस्वीर देवी चित्रलेखा और उनके पति की है.
हमने इसी साल जुलाई महीने में इस दावे का फैक्ट चेक किया था, जिसमें दावा किया गया था कि कथावाचक देवी चित्रलेखा के पति मुस्लिम हैं. जांच में हमें देवी चित्रलेखा के फेसबुक अकाउंट से 2 जून 2020 को किया गया एक फेसबुक पोस्ट मिला था. पोस्ट में लिखा गया था कि उनकी शादी 23 मई 2017 को गौसेवा धाम हॉस्पिटल के ही पावन प्रांगण में छत्तीसगढ़ के ‘कश्यप गोत्रीय’ कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार में अरुण तिवारी के सुपुत्र माधव तिवारी के साथ हिंदू रीति-रिवाज़ों से संपन्न हुई थी.
इसके साथ ही पोस्ट में यह भी साफ़ साफ़ लिखा गया था कि उनका विवाह न किसी मुसलमान से हुआ है ना ही वो एक ड्राइवर हैं और ना ही कोई तबला वादक हैं.
इसके बाद हमने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री वाले दावे की भी पड़ताल की. हमने जांच में उनके परिवार से जुड़ी जानकारी खंगाली तो बीबीसी की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश के खजुराहो से 35 किलोमीटर दूर गढ़ा गांव में 1996 में पैदा हुए. उनके माता-पिता का नाम सरोज और रामकृपाल है. उनके कुल तीन भाई बहन हैं. रीता गर्ग और शालीग्राम गर्ग धीरेंद्र शास्त्री के बहन और भाई हैं.
हालांकि, रिपोर्ट में उनके बहन के पति के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी. इसलिए हमने बागेश्वर धाम से जुड़े कमल अवस्थी से संपर्क किया. उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया कि धीरेंद्र शास्त्री की बहन की शादी पास के ही गांव में एक हिंदू व्यक्ति से हुई है.
अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने कथावाचक ऋचा मिश्रा वाले दावे की भी पड़ताल की. हमने इससे जुड़ी न्यूज रिपोर्ट को खोजा, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके बाद हमने ऋचा मिश्रा की मां सुमन मिश्रा से संपर्क किया. उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए साफ़ कहा कि “ऋचा मिश्रा की शादी नहीं हुई है और वह अविवाहित हैं”.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से साफ़ है कि ना तो देवी चित्रलेखा और ना ही कथावाचक ऋचा मिश्रा ने मुस्लिम शख्स से शादी की है. वहीं, धीरेंद्र शास्त्री की बहन की शादी दुबई के शेख से होने का वायरल दावा भी गलत है.
Result: False
(हमारे सहयोगी रौशन कुमार के इनपुट्स के साथ)
Our Sources
video available on Devi Chitralekha’s YouTube account
Report Published by BBC Hindi on 24th Jan 2023
Telephonic Conversation with Kamal Awashti, associate of Dhirendra Shastri
Telephonic Conversation with Suman Mishra, mother of Richa Mishra
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z