Authors
Claim
एक तस्वीर में प्रियंका गांधी के हैंडबैग पर ‘मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं है’ लिखा नजर आ रहा है।
Fact
यह तस्वीर एडिटेड है। एडिटिंग द्वारा प्रियंका गाँधी को फिलिस्तीन की जगह ‘मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं है’ लिखित हैंडबैग पकड़े दिखाया गया है।
कांग्रेस नेता और वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गाँधी इन दिनों अपने हैंडबैग के कारण चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनके हैंडबैग पर ‘मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं है’ लिखा नजर आ रहा है। हालाँकि जांच में हमने पाया कि यह तस्वीर एडिटेड है। असल में उनके बैग पर ‘Palestine’ (फिलिस्तीन) लिखा हुआ था।
17 दिसंबर 2024 को एक फेसबुक यूज़र ने प्रियंका गाँधी की एक हैंडबैग थामे तस्वीर शेयर (आर्काइव) की है। इस तस्वीर में उनके हैंडबैग पर ‘मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं है’ लिखा नजर आ रहा है। इसके साथ यूज़र ने कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं है।’
पढ़ें: ज़ाकिर हुसैन और नुसरत फ़तेह अली खान की जुगलबंदी के दावे से वायरल इस वीडियो का सच कुछ और है
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने प्रियंका गांधी के हैंडबैग पर ‘मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं है’ की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान इस दावे की पुष्टि करती कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
गूगल पर “प्रियंका गांधी” और “बैग” जैसे कीवर्ड सर्च करने के दौरान हमें 16 दिसंबर, 2024 को इंडिया टुडे द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती एक तस्वीर नजर आई। रिपोर्ट में लिखा है कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को संसद में “फिलिस्तीन” लिखा एक बैग लेकर पहुंचीं। हमने पाया कि इस बैग पर ‘PALESTINE’ लिखा था और फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता के प्रतीक चिह्न भी बने थे। दोनों तस्वीरों का मिलान करने पर यह स्पष्ट होता है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। एडिटिंग द्वारा प्रियंका गाँधी को ‘PALESTINE’ की जगह ‘I don’t care about Bangladeshi Hindus’ ‘मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं है’ लिखित हैंडबैग पकड़े दिखाया गया है।
जांच के दौरान हमें ऐसी ही एक तस्वीर 16 दिसंबर, 2024 को द हिंदू द्वारा इंस्टाग्राम पर किये गए पोस्ट में भी नजर आई। पोस्ट के कैप्शन में भी लिखा है कि “फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन दिखाने के लिए, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को “फिलिस्तीन” लिखा एक बैग लेकर संसद पहुंचीं।” एएनआई के यूट्यूब वीडियो में भी वायनाड की सांसद को संसद परिसर में फिलिस्तीन के एक बैग के साथ दिखाया गया है।
ज्ञात हो कि फिलिस्तीन लिखित बैग लेकर संसद जाने से सुर्ख़ियों में आने के एक दिन बाद प्रियंका गाँधी “बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों साथ खड़े हो” लिखित हैंड बैग लेकर संसद पहुंची थीं।
पढ़ें: क्या आम्रपाली दुबे ने अपनाया मुस्लिम धर्म? जानें सच
Conclusion
जांच में हमने पाया कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के हैंडबैग की तस्वीर को एडिट कर फर्जी दावा शेयर शेयर किया जा रहा है।
Result: Altered Media
Sources
Report By India Today, Dated December 16, 2024
Instagram Post By The Hindu, Dated December 16, 2024
YouTube Video By ANI, Dated December 16, 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z