रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkक्या ‘मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं है’ लिखा हैंडबैग लेकर संसद...

क्या ‘मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं है’ लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका गाँधी या एबीपी न्यूज़ ने अपने ओपिनियन पोल में भाजपा की भारी जीत का अनुमान लगाया? पढ़ें, इस हफ़्ते के टॉप 5 फ़ैक्ट चेक

प्रियंका गाँधी इन दिनों अपने हैंडबैग के कारण चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक एडिटेड तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनके हैंडबैग पर ‘मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं है’ लिखा नजर आ रहा है। सोमवार को सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में महान तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया। महान संगीतकार के प्रति श्रद्धांजलि और संवेदना के पोस्ट्स के बीच पाकिस्तानी तबला वादक तारी खान और प्रसिद्ध गायक नुसरत फ़तेह अली खान की जुगलबंदी का वीडियो इस दावे के साथ वायरल हुआ कि यह उस्ताद ज़ाकिर हुसैन और नुसरत फ़तेह अली खान की जुगलबंदी का है। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक फ़र्ज़ी क्लिप इस दावे के साथ वायरल हो गया कि एबीपी न्यूज़ द्वारा जारी किए गए ओपिनियन पोल में भाजपा की भारी जीत का अनुमान लगाया गया है। सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए इस तरह के फेक दावों के फैक्ट चेक इस रिपोर्ट में पढ़े जा सकते हैं।

क्या ‘मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं’ लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका गाँधी और क्या एबीपी न्यूज़ ने अपने ओपिनियन पोल में भाजपा की भारी जीत का अनुमान लगाया है?सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस तरह के फेक दावों के फैक्ट चेक इस रिपोर्ट में पढ़े जा सकते हैं।  सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस तरह के फेक दावों के फैक्ट चेक इस रिपोर्ट में पढ़े जा सकते हैं।

क्या ‘मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं’ लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका गाँधी? नहीं, वायरल तस्वीर एडिटेड है

कांग्रेस नेता और वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गाँधी इन दिनों अपने हैंडबैग के कारण चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनके हैंडबैग पर ‘मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं है’ लिखा नजर आ रहा है। हालाँकि जांच में हमने पाया कि यह तस्वीर एडिटेड है। असल में उनके बैग पर ‘Palestine’ (फिलिस्तीन) लिखा हुआ था। पूरी फैक्ट चेक रिपोर्ट यहां पढ़ें।

ज़ाकिर हुसैन और नुसरत फ़तेह अली खान की जुगलबंदी के दावे से वायरल इस वीडियो का सच कुछ और है

सोमवार को सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में महान तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया। महान संगीतकार के प्रति श्रद्धांजलि और संवेदना के पोस्ट्स के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा है कि यह वीडियो उस्ताद ज़ाकिर हुसैन और प्रतिष्ठित गायक नुसरत फ़तेह अली खान की जुगलबंदी का है। 28 सेकंड के वीडियो में एक गायक और तबला वादक मंच पर साथ में प्रस्तुति देते नजर आ रहे हैं। जांच से हमने पाया कि वायरल दावा फर्जी है। असल में इस वीडियो में नुसरत फ़तेह अली खान के साथ ज़ाकिर हुसैन नहीं, बल्कि पाकिस्तानी तबला वादक तारी खान हैं। पूरी फैक्ट चेक रिपोर्ट यहां पढ़ें।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: क्या एबीपी न्यूज़ ने अपने ओपिनियन पोल में भाजपा की भारी जीत का अनुमान लगाया है? यहाँ जानें सच

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ द्वारा जारी किए गए ओपिनियन पोल में भाजपा की भारी जीत का अनुमान लगाया गया है। एबीपी न्यूज़ के ओपिनियन पोल में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से भाजपा को 49, आप को 16 और कांग्रेस को 5 सीटें मिलने का अनुमान दिखाया गया है।जांच से हमने पाया कि एबीपी न्यूज द्वारा प्रकाशित ओपिनियन पोल के नाम पर शेयर की जा रही यह क्लिप फ़र्ज़ी है। पूरी फैक्ट चेक रिपोर्ट यहां पढ़ें।

क्या यह ऑडियो डॉ भीमराव आंबेडकर के असल भाषण का है? फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसे शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यह बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के असल भाषण का ऑडियो क्लिप है, जो उन्होंने लंदन में आयोजित दूसरे गोलमेज सम्मेलन में दिया था। हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि यह ऑडियो फिल्म निर्देशक जब्बार पटेल द्वारा निर्देशित फिल्म डॉ आंबेडकर का है, जिसे साल 2000 में रिलीज किया गया था। पूरी फैक्ट चेक रिपोर्ट यहां पढ़ें।

क्या आम्रपाली दुबे ने अपनाया मुस्लिम धर्म? जानें सच

सोशल मीडिया पर मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे का एक वीडियो वायरल है। दावा है कि आम्रपाली दुबे हिन्दू से मुस्लिम बन गई हैं। हालाँकि, जांच में हमने पाया कि उन्होंने धर्मांतरण नहीं किया है। वायरल हो रहा वीडियो रोज़ा नामक एक फिल्म की शूटिंग के दौरान का है। पूरी फैक्ट चेक रिपोर्ट यहां पढ़ें।

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Most Popular