Authors
Claim
धू-धू कर जलते टैंकर की यह तस्वीर जयपुर हादसे की है.
Fact
यह तस्वीर अफ़्रीकी देश नाइजीरिया में करीब चार साल पहले हुए एक हादसे की है.
सोशल मीडिया पर धू-धू कर जलते टैंकर की तस्वीर इस दावे से शेयर की जा रही है कि यह हादसा राजस्थान के जयपुर में अजमेर रोड पर हुआ है.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि शेयर की जा रही तस्वीर अफ़्रीकी देश नाइजीरिया में करीब चार साल पहले हुए एक हादसे की है.
वायरल तस्वीर में सड़क पर एक टैंकर धू-धू कर जलता हुआ दिखाई दे रहा है और इस दौरान आग की लपेटें भी जोर-जोर से उठती हुई दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “जयपुर के सांगानेर विधानसभा में अजमेर रोड़ भयानक हादसा”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने सबसे पहले संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें 20 दिसंबर 2024 को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली.
इस रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि बीते शुक्रवार को जयपुर में जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक ट्रक से टकराने के बाद एलपीजी से भरे टैंकर ने आग पकड़ ली. इससे जोर का धमाका भी हुआ. इस घटना में करीब 11 लोग जिंदा जल गए और 33 लोग बुरी तरह से झुलस गए. टैंकर से उठी आग ने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया और इसमें एक स्लीपर बस भी शामिल थी. जिसमें 34 लोग सवार थे. रिपोर्ट में इस घटना से जुड़ी तस्वीरें भी मौजूद थी, लेकिन वे वायरल तस्वीर से मेल नहीं खा रही थी.
इसके बाद हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें इमेज लाइब्रेरी अलामी की वेबसाइट पर यह तस्वीर मिली. इस तस्वीर के साथ मौजूद डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि यह नाइजीरिया के ओगुन स्टेट में 2 दिसंबर 2020 को लागोस-इबादान एक्सप्रेसवे पर पेट्रोल से भरे एक टैंकर में आग लगने के दौरान की है.
इसके अलावा हमें वायरल तस्वीर से ही मिलती जुलती तस्वीर गेटी इमेज की वेबसाइट पर भी मिली. इस तस्वीर के साथ मौजूद कैप्शन में भी यही जानकारी दी गई है कि यह तस्वीर ओगुन स्टेट के मागबोरो में 2 दिसंबर 2020 को लागोस-इबादान एक्सप्रेसवे पर पेट्रोल से भरे एक टैंकर में आग लगने की है.
जांच में हमें इससे जुड़ी रिपोर्ट नाइजीरियन न्यूज आउटलेट की वेबसाइट पर 2 दिसंबर 2020 को प्रकाशित मिली. इस रिपोर्ट में फेडरल रोड सेफ्टी कमिशन कॉरिडोर कमांडर कहिंदे हमजत के हवाले से जानकारी दी गई है कि यह घटना 2 दिसंबर की सुबह करीब 4 बजे घटी थी, जब लागोस की तरफ जाने वाले हाईवे के मगबोरो ब्रिज पर एक फ्यूल टैंकर में आग लगा गई थी.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर जयपुर में घटी हालिया घटना की नहीं, बल्कि नाइजीरिया के चार साल पुरानी घटना की है.
Result: False
Our Sources
Images available on Alamy and Getty Images websites
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z