Authors
Claim
श्रीलंका में मिली कुंभकर्ण की तलवार की तस्वीरें।
Fact
नहीं, वीडियो में दिख रही तलवार की तस्वीरें AI द्वारा निर्मित हैं।
सोशल मीडिया पर एक विशाल तलवार की चार तस्वीरों का एक स्लाइड शो वायरल हो रहा है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें रावण के छोटे भाई कुंभकर्ण की तलवार की हैं जो श्रीलंका में पाई गई है। हालांकि जांच में हमने पाया कि वायरल हो रही ये तस्वीरें AI द्वारा निर्मित हैं।
27 अक्टूबर 2024 के एक एक्स पोस्ट (आर्काइव) के कैप्शन में लिखा गया है, “श्रीलंका में मिली कुंभकर्ण की तलवार रामायण कोई मिथक नहीं है।” एक अन्य एक्स पोस्ट (आर्काइव) में लिखा गया है, “अयोध्या में दीपोत्सव से पहले श्रीलंका में मिली कुंभकर्ण की तलवार रामायण कोई मिथक नहीं है।”
ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: हवाई जहाज में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का पुराना वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने “कुंभकर्ण की तलवार” की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करती हो कि श्रीलंका में कुंभकर्ण की तलवार पाई गई है। अब हमने वायरल हो रही तस्वीरों को गौर से देखा। इस दौरान हमने पाया कि तलवार के पास में मौजूद लोगों के चेहरे स्पष्ट नहीं हैं और चारों तस्वीरों में अतिरिक्त चमक नजर आ रही है। हमें संशय हुआ कि ये तस्वीरें AI द्वारा निर्मित हो सकती हैं।
अब न्यूज़चेकर ने चारों तस्वीरों को AI कंटेंट-डिटेक्शन टूल ट्रूमीडिया के जरिए जांचा, जिसमें हमें तीन तस्वीरों में हेरफेर के पर्याप्त सबूत मिले।
चौथी तस्वीर में एआई के पर्याप्त सबूत होने के बावजूद, ट्रूमीडिया ने इसे ‘uncertain’ (अनिश्चित) लेबल किया है। ट्रूमीडिया ने कहा है कि इस तस्वीर में नजर आ रहे बहुत से चेहरे फोकस से बाहर हैं, जिस कारण इसका परिणाम अनिश्चित है। ट्रूमीडिया की जांच के परिणाम यहाँ, यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
टूल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ‘इन तस्वीरों में नजर आ रहे व्यक्तियों की तुलना में तलवार बहुत अधिक बड़ी है। ऐसी अविश्वसनीय तस्वीरों में डिजिटल हेरफेर आम है। ये तस्वीरें मनोरंजन के उद्देश्य से बनाई जाती हैं। साथ ही तलवार की स्थिति और जमीन पर उसके रखे होने की तस्वीर बहुत साफ-सुथरी नजर आती है, जो एआई की मदद से की गई हेरफेर के संकेत देती हैं।’
जांच में आगे हमने इन चारों तस्वीरों को इल्लुमिनार्टी डिटेक्शन टूल की मदद से जांचा। जांच में पाया गया कि इन तस्वीरों को AI द्वारा बनाया गया है। दो तस्वीरों में एआई की 88%, एक में 48.7% और एक में 18.4 % संभावना पाई गई है।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि श्रीलंका में कुंभकर्ण की तलवार मिलने की खबर फर्जी है। ये तस्वीरें AI निर्मित हैं।
Result: Altered Photo
Sources
TrueMedia tool
Illuminarty tool
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z