Claim
पुजारी को मंदिर तक अपनी पीठ पर ले जाते मगरमच्छ का वीडियो।

एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
पढ़ें: क्या स्टेज शो के दौरान भीड़ ने कंगना रनौत को दिखाई मिडिल फिंगर? जानें, वायरल दावे का सच
Fact
वीडियो में नजर आ रही अत्यधिक चमक के कारण हमें संदेह हुआ कि यह वीडियो AI जनरेटेड हो सकता है। इसके बाद हमने इसे कैन्टीलक्स (Cantilux) नामक एक एआई-वीडियो डिटेक्शन टूल के जरिये जांचा। जांच में पाया गया कि इस वीडियो के AI जनरेटेड होने की संभावना 70% है।
न्यूज़चेकर ने आगे इस वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें 9 जून, 2025 को @darkfilesAI नामक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का स्पष्ट वीडियो मिला। उनके टिकटॉक चैनल पर ऐसे कई अवास्तविक वीडियो शेयर किये गए हैं, जो यह संकेत देते हैं कि वे AI जनरेटेड हैं।
जांच में आगे हमने इस वीडियो को हाइव मॉडरेशन AI-कंटेंट डिटेक्शन टूल के जरिये जांचा। जांच में पाया गया कि इसमें AI-जनरेटेड या डीपफेक कंटेंट होने की 88.9% संभावना है। न्यूज़चेकर ने वीडियो को UB मीडिया फोरेंसिक लैब के डीपफेक-ओ-मीटर के जरिये भी जांचा। जांच में अधिकांश डिटेक्टर्स (8 में से 5) ने निष्कर्ष निकाला कि इस वीडियो के AI-जनरेटेड होने की उच्च संभावना है।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि पुजारी को मंदिर तक अपनी पीठ पर ले जाते मगरमच्छ का वीडियो AI जनरेटेड है।
Sources
Cantilux tool
Hive Moderation tool
Deepfake-O-Meter
Youtube video, DarkfilesAI, June 9, 2025