AI/Deepfake
क्या पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ने कहा, हमारे लोग भारत की संसद में बैठे हैं? फैक्ट चेक
Claim
पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ने कहा, हमारे लोग भारत की संसद में बैठे हैं
Fact
नहीं, वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो एआई जेनरेटेड है.
ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा के बाद पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने कहा है कि हमारे लोग भारत की संसद में बैठे हैं.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो AI जनरेटेड है. 7 मई 2025 को पाकिस्तान की संसद में दिए गए अपने भाषण में बिलावल भुट्टो ने ऐसी कोई बात नहीं कही थी.
वायरल वीडियो 47 सैकेंड का है. जिसके शुरुआत के हिस्से में पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो का भाषण मौजूद है और वहीं बाद के हिस्से में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का भाषण मौजूद है. अपने भाषण में बिलावल यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “कौन रात के अंधेरे में हमले करते हैं? हम तो हिंदुस्तान के वजीर-ए-आजम के सामने उसके संसद में हमारे प्रोपगैंडा बुलवा सकते हैं. कौन रात के अंधेरे में हमले करते हैं? हमारे लोग उनके संसद में बैठे हैं”.
इसके बाद जोरहाट से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “पांच-छह जेट गिरे हैं. एक-एक जेट करोड़ों-करोड़ों, अरबों-अरबों रुपये का है, मिलियंस एण्ड मिलियंस का है. इसलिए हम जानना चाहते हैं. राजनाथ सिंह जी आज हमें स्पष्ट रूप से बताएं. आज आप बताएं कि कितने लड़ाकू जहाज़ गिरे थे? हमारे में वह साहस है”.
इस वीडियो को कई X अकाउंट से वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
बिलावल भुट्टो द्वारा ‘हमारे लोग भारत की संसद में बैठे हैं” कहे जाने के दावे से शेयर हो रहे इस वीडियो की पड़ताल में हमने सबसे पहले बिलावल भुट्टो की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का फेसबुक अकाउंट खंगाला तो हमें वहां 7 मई 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. जो वायरल वीडियो का लंबा वर्जन प्रतीत हो रहा था.

करीब 7 मिनट के भाषण के शुरूआती हिस्सों में ही हमें पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो का वह बयान मिला, जिसमें वे कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि कौन रात के अंधेरे में हमले करते हैं? हालांकि इसके अलावा अपने भाषण में उन्होंने यह नहीं कहा कि हमारे लोग भारत की संसद में बैठे हैं और ना ही यह भी कहा कि हम भारतीय प्रधानमंत्री के सामने अपना प्रोपगैंडा बुलवा सकते हैं.
असल में उन्होंने भारत की तरफ से किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तानी संसद में भाषण देते हुए कहा था कि “वो जो मर्द, औरत, बच्चे शहीद हुए थे कल रात भारत के इस बुजदिलाना हमले में. इस बुजदिलाना हमले में हम न सिर्फ उस वाकया का मुजामत करते हैं, मगर उन शहीदों के खानदानों के साथ इस मुश्किल वक्त में खड़े हैं. यह उनका खून है, दे वर नॉट किल्ड इन द कोर्स ऑफ वॉर जनाबे स्पीकर. ये शहादत्स वर अ डायरेक्ट रिजल्ट ऑफ द ब्रूटल अग्रेशन डेमोंस्ट्रेटेड बाय इंडिया. हम इस पे क्या कह सकते हैं, जनाबे स्पीकर?”
आगे वे कहते हैं, “कौन रात के अंधेरे में हमले करते हैं? चोर रात के अंधेरे में हमले करते हैं. बुज़दिल रात के अंधेरे में हमले करते हैं. अगर उनमें हिम्मत होती, तो वो दिन में आके ऐलान-ए-जंग करते. वो हमारे सिपाहियों के आमने-सामने करते, हमारी अफवाज का आमने सामने करते. मगर इन बुज़दिलों ने रात के अंधेरे में निहत्थे बच्चों को निशाना बनाया है उस पर हम न सिर्फ मज़म्मत करते हैं, बल्कि पूरी दुनिया उसकी मज़म्मत करती है जनाबे स्पीकर”.
हमने इसके बाद के हिस्से को भी ध्यान से सुना तो पाया कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही थी कि हमारे लोग भारत की संसद में बैठे हैं.
इसके अलावा हमें पीटीवी-पार्लियामेंट की वेबसाइट पर भी 7 मई 2025 को लाइव किया गया वीडियो मिला. करीब 1 घंटा 32 मिनट के वीडियो में हमें 39 मिनट से 47 मिनट के बीच बिलावल भुट्टो का भाषण मिला. इस वीडियो में भी वह बयान मौजूद नहीं था, जो वायरल वीडियो में है.

अपनी जांच में हमने यह भी पता करने की कोशिश की कि क्या वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो AI जनरेटेड है. इसके लिए हमने AI डिटेक्शन टूल HIVE Moderation का सहारा लिया तो इस टूल ने ऑडियो के 88.3% डीपफेक (Deepfake) होने की संभावना जताई.

वहीं ऑडियो Deepfake Detection Tool, Resemble AI ने भी वीडियो में मौजूद ऑडियो के फेक होने की ओर इशारा किया.

इसके अलावा हमने यह भी पता करने की कोशिश की कि क्या बिलावल ने इस भाषण के अलावा किसी और बयान या भाषण में ये बातें कहीं है, जो वायरल वीडियो में मौजूद है. तो हमें इससे जुड़ी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली.
जांच के दौरान हमने यह भी पाया कि वायरल वीडियो में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का जो भाषण मौजूद है, वह ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 28 जुलाई 2025 को हुई चर्चा के दौरान का है. उन्होंने कहा था कि “अमेरिका के राष्ट्रपति जो आज तक 26 बार कह चुके हैं कि व्यापार को ले कर उन्होंने भारत और पाकिस्तान को सतर्क किया और दोनों को मजबूर किया कि वे इस जंग को छोड़ें. आज राष्ट्रपति ट्रंप खुद कहते हैं कि पांच-छह जेट गिरे हैं. एक-एक जेट करोड़ों-करोड़ों, अरबों-अरबों रुपये का है, मिलियंस एण्ड मिलियंस का है. इसलिए हम जानना चाहते हैं”.

आगे वे कहते हैं कि “आज हमें स्पष्ट रूप से राजनाथ सिंह जी बताएं. देश पर विश्वास करें. देश में सच्चाई सुनने का साहस है. आज आप बताएं कि कितने लड़ाकू जहाज़ गिरे थे? हमारे में वह साहस है, क्योंकि यह सूचना, यह सच्चाई सिर्फ देश के नागरिकों के लिए नहीं, यह सूचना और यह सच्चाई हमें देश के जवानों को भी देना है. आज उनसे भी झूठ कहा जा रहा है. उनके बीच में भी भ्रम फैलाया जा रहा है. हम उनकी सच्चाई को आज हम सदन के अंदर लाना चाहते हैं.”
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि बिलावल भुट्टो द्वारा हमारे लोग भारत की संसद में बैठे हैं कहे जाने के दावे से शेयर हो रहे इस वीडियो में मौजूद ऑडियो AI जनरेटेड है.
Our Sources
Video Posted by PPP on 7th May 2025
Video streamed by PTV Youtube account on 7th May 2025
Analysis by Deepfake Detection Tool
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z