Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
जावेद अख्तर ने हिजाब विवाद पर नीतीश कुमार का समर्थन किया
नहीं, यह वीडियो हिजाब विवाद की घटना से पहले का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के के साथ शेयर किया जा रहा है कि फिल्मकार और गीतकार जावेद अख्तर ने हिजाब विवाद पर नीतीश कुमार का समर्थन किया है.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि जावेद अख्तर का यह वीडियो 29 नवंबर का है, जबकि नीतीश कुमार द्वारा मुस्लिम महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब खींचने की घटना 15 दिसंबर को घटित हुई थी.
गौरतलब है कि बीते 15 दिसंबर को नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र देते हुए एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब खींच दिया था. इस दौरान नीतीश कुमार के पीछे बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद थे, जिन्होंने नीतीश कुमार को रोकने की कोशिश भी की थी.
वायरल वीडियो 1 मिनट 15 सेकेंड का है, जिसमें एक महिला जावेद अख्तर से सवाल पूछती है कि खुद को ढंकना आपको कमजोर महिला कैसे बना देता है? इसपर जावेद अख्तर मिली-जुली अंग्रेजी और हिंदी में जवाब देते हुए कहते हैं (हिंदी अनुवाद), “आपको अपने चेहरे पर शर्म क्यों आनी चाहिए? वो मैंने माना कि बहुत रिवीलिंग कपड़े चाहे वो मर्द पहने चाहे औरत पहने, वो सभ्य नहीं लगते. अगर एक मर्द शॉर्ट और स्लीवलेस टीशर्ट पहनकर ऑफिस में आए या कॉलेज जाए तो ये अच्छी बात नहीं है”.
आगे वे कहते हैं कि “उसे सही से कपड़े पहनने चाहिए और एक महिला को भी ऐसा ही करना चाहिए. पर उसे अपना चेहरा क्यों ढकना चाहिए? एक महिला के चेहरे में ऐसा क्या है जो आपत्तिजनक है? क्यों ये वजह क्या है? ये एक दबाव है. उसका ब्रेनवॉश किया गया है, अगर वो कहती है कि वो अपनी मर्जी से कर रही है. क्योंकि उसे पता है कि कुछ लोग इसकी सराहना करेंगे. अगर आप उसे छोड़ देंगे तो कोई भी आदमी अपना चेहरा कवर क्यों करेगा, उसे अपने चेहरे से नफरत है क्या? क्यों?”
यह वीडियो X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है जिसमें लिखा हुआ है “नीतीश कुमार ने जो किया सही किया, चेहरा ढकने की क्या ज़रूरत – जावेद अख़्तर ( गीतकार और पटकथा लेखक)”.

जावेद अख्तर द्वारा हिजाब विवाद पर नीतीश कुमार का समर्थन किए जाने के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल में हमें इस कार्यक्रम का पूरा वीडियो SOA Literary Festival के यूट्यूब अकाउंट से 29 नवंबर 2025 को लाइव किया गया मिला.

करीब 1 घंटे 16 मिनट लंबे इस वीडियो में हमें 45 मिनट से वायरल वीडियो वाला पूरा हिस्सा मिला, जिसमें कार्यक्रम में मौजूद महिला होस्ट ने जावेद अख्तर से चेहरा ढकने को लेकर सवाल पूछा था. जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि लोगों को सभ्य और सलीकेदार तरीके से अपने शरीर को तो ढकना चाहिए लेकिन चेहरे में आखिर ऐसा क्या आपत्तिजनक या सही नहीं है जो उसे अपने चेहरे को ढकना चाहिए.

दरअसल इसी कार्यक्रम में उनके परिवार की महिलाओं को लेकर एक सवाल के जवाब में जावेद अख्तर ने कहा था कि उनके परिवार की अधिकांश महिलाएं कामकाजी थीं और हैं. उन्होंने अपने परिवार की किसी महिला को कभी बुर्का पहने नहीं देखा और वे किसी चर्चा में सिर्फ बैठकर सुनती नहीं थीं बल्कि उसमें हिस्सा भी लेती थीं. उनकी परिवार की सभी महिलाएं काफी सशक्त थी और हैं. जावेद अख्तर के इसी बयान पर उक्त महिला ने वह सवाल पूछा था, जिसका ज़िक्र ऊपर है. आप यह हिस्सा लंबे वीडियो में 28 मिनट पर सुन सकते हैं.
इसके अलावा हमें SOA Literary Festival के यूट्यूब अकाउंट से 29 नवंबर 2025 को लाइव किया गया एक अन्य वीडियो भी मिला, जिसमें ओड़िशा के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति इसी कार्यक्रम में उनको साहित्य सम्मान देते हुए भी दिखाई देते हैं.

इतना ही नहीं हमें SOA Literary Festival की वेबसाइट पर भी जावेद अख्तर के उस कार्यक्रम के पोस्टर और कई सारी तस्वीरें मिली, जिसमें वे लेखिका वाणी त्रिपाठी टिक्कू के साथ चर्चा में शामिल हुए थे. इन सभी पोस्टरों और तस्वीरों के साथ दी गई जानकारी में इसे 29 नवंबर का ही बताया गया है. साथ ही कार्यक्रम के आयोजन की जगह ओड़िशा का भुवनेश्वर बताया गया है.

इसके अतिरिक्त, लेखिका वाणी त्रिपाठी टिक्कू ने भी अपने X अकाउंट से उक्त कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें 29 नवंबर 2025 को शेयर की थी.

जांच में हमने यह भी पाया कि जावेद अख्तर ने अपने X अकाउंट से नीतीश कुमार को लेकर 18 दिसंबर 2025 को एक पोस्ट भी किया. इसमें उन्होंने नीतीश कुमार का समर्थन नहीं बल्कि उनके माफ़ी मागने की बात कही थी.

जावेद अख्तर ने अपने X पोस्ट में लिखा, “जो भी मुझे ज़रा-सा जानते हैं, वह जानतें है कि मैं पारंपरिक पर्दा प्रथा का कितना विरोध करता रहा हूं. लेकिन इसका यह बिल्कुल भी मतलब नहीं है कि मैं किसी भी तरह से नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के साथ किए गए व्यवहार को स्वीकार कर सकता हूं. मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. नीतीश कुमार को उस महिला डॉक्टर से बिना किसी शर्त माफी मांगनी चाहिए.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि जावेद अख्तर द्वारा हिजाब विवाद पर नीतीश कुमार का समर्थन किए जाने के दावे से वायरल यह वीडियो असल में 29 नवंबर का है, जबकि नीतीश कुमार से जुड़ा हिजाब विवाद 15 दिसंबर को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में घटित हुआ था.
Our Sources
Video streamed by SOA Literary Festival YouTube channel on 29th Nov 2025
Info available on SOA Literary Festival website
X post shared by Vani Tripathi Tikoo on 29th Nov 2025
Salman
December 18, 2025
Raushan Thakur
December 18, 2025
JP Tripathi
December 18, 2025