Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
SIR की घोषणा के बाद से बांग्लादेशी और रोहिंग्या पश्चिम बंगाल छोड़कर भाग रहे हैं.
नहीं, यह वीडियो नदिया जिले में काली विसर्जन के दौरान का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि SIR की घोषणा के बाद बांग्लादेशी और रोहिंग्या पश्चिम बंगाल छोड़कर भाग रहे हैं.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो नदिया के फुंकोतला इलाके में काली पूजा विसर्जन के दौरान का है, जब श्रद्धालु प्रतिमा विसर्जन करने भारत-बांग्लादेश सीमा के साथ बहते माथाभंगा नदी के किनारे मौजूद नीमताला घाट पर विसर्जन के लिए जा रहे थे.
गौरतलब है कि देश के 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में 4 नवंबर से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया चल रही है. इसमें पश्चिम बंगाल भी शामिल है. इन राज्यों में बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर वोटर लिस्ट अपडेट कर रहे हैं. BLO की ट्रेनिंग 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक हुई थी और यह पूरी प्रक्रिया 7 फरवरी तक चलेगी. न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार बंगाल में अबतक SIR में 10 लाख से ज्यादा फ़ार्म अमान्य मिले हैं.
वायरल वीडियो 53 सेकेंड का है, जिसमें लोग एक कंटीले तार वाले बेड़े को पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “ये तस्वीर बांग्लादेश भारत बॉर्डर की है. पश्चिम बंगाल से लगी सीमा की. जहा से झुण्ड के झुण्ड बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठिये SIR की घोषणा के बाद वापस भाग रहे हैं”.

इसी वीडियो को उपरोक्त कैप्शन के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

SIR की घोषणा के बाद बांग्लादेशी और रोहिंग्या के पश्चिम बंगाल छोड़कर भागने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल में हमें पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा 25 नवंबर 2025 को शेयर किया गया X पोस्ट मिला. जिसमें इस वीडियो के स्क्रीनग्रैब मौजूद थे.

उक्त X पोस्ट में बंगाल पुलिस ने लिखा है कि बांग्लादेश सीमा के पास पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के मुरुतिया थाने के अंतर्गत आने वाले गांव फुंकोतला में काली विसर्जन के वीडियो और तस्वीर इस दावे के साथ शेयर किए जा रहे हैं कि SIR के कारण अवैध प्रवासी बड़े पैमाने पर राज्य छोड़ रहे हैं. यह दावा पूरी तरह से झूठा और भ्रामक है.
X पोस्ट में पुलिस ने नेहा मंडल नाम के फेसबुक अकाउंट द्वारा 30 अक्टूबर को लाइव किए गए वीडियो का स्क्रीनग्रैब भी शेयर किया है और उसे ही असल वीडियो बताया है.

इसलिए जब हमने उक्त अकाउंट को खंगाला तो हमें 30 अक्टूबर को उनके अकाउंट से लाइव किए गए दो वीडियो मिले. वीडियो में उन्होंने इसे शिकारपुर का बताया था. बता दें कि वीडियो में दिख रहे दृश्य वायरल वीडियो के दृश्यों से मेल खाते हैं.

इसलिए हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए मुरुतिया थाने के स्टेशन इंचार्ज निर्मलया दत्ता से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि “यह वीडियो फुंकोतला में 30 अक्टूबर को काली विसर्जन के दौरान का है. दरअसल इस इलाके में माथाभंगा नदी भारत-बांग्लादेश सीमा के साथ बहती है. इसलिए कई सालों से लोग काली विसर्जन के लिए नदी किनारे नीमतला घाट पर जाते हैं. पहले नदी के पास जाने के लिए किसी भी तरह की फेंसिंग या काटें के बाड़ नहीं लगे हुए थे. लेकिन इस साल वहां फेंसिंग की गई तो लोग गेट खोलकर नदी किनारे गए थे.”

इस दौरान उन्होंने हमें उस गेट की फोटो भी भेजी, जो वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा. जिसे आप नीचे मौजूद तस्वीर में देख सकते हैं.

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि SIR की घोषणा के बाद बांग्लादेशी और रोहिंग्या द्वारा पश्चिम बंगाल छोड़कर भाग रहे हैं के दावे से वायरल यह वीडियो असल में नदिया के फुंकोतला इलाके में काली पूजा विसर्जन के दौरान का है.
Our Sources
X post shared by West Bengal Police on 25 November 2025
Facebook live video streamed by a Facebook account on 30 October 2025
Telephonic conversation with Murutia police station in-charge Nirmalya Dutta
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
November 27, 2025
Runjay Kumar
November 26, 2025
Salman
November 25, 2025