Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
Claim
वीडियो में दिख रहा जीव समुद्री गाय है.
Fact
नहीं, इसे एआई (AI) की मदद से तैयार किया गया है.
सोशल मीडिया पर एक विचित्र जीव का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे समुद्री गाय बताकर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि यह कोई समुद्री गाय नहीं है, बल्कि इसे एआई (AI) की मदद से तैयार किया गया है.
वायरल वीडियो में एक विचित्र जीव मौजूद है, जिसके आगे का हिस्सा गाय का सिर है जबकि पिछला हिस्सा किसी मछली की तरह का है. इस वीडियो में वह जीव उठने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है. इसके अलावा वीडियो में पीछे की ओर कुछ लोगों के पैर भी दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो को समुद्री गाय वाले कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.

Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो में दिख रहे दृश्यों से संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें कोई ख़ास जानकारी नहीं मिली.
वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें टिक टॉक हैंडल “King Efrin” का लिंक मिला. वीपीएन की मदद से खंगालने पर हमें इस अकाउंट पर यह वीडियो मिला.

इसके अलावा, हमने उक्त अकाउंट को खंगालने पर पाया कि यहां इस तरह के कई वीडियो मौजूद हैं, जैसे मुर्गे की तरह दिखने वाल कुत्ता, बंदर की तरह दिखने वाला बाघ, सूअर की तरह दिखने वाली मछली. इन सभी वीडियोज के कमेन्ट सेक्शन में कई यूजर्स ने “एडिटेड वीडियो” लिखकर कमेंट किया था.

इन सभी वीडियोज को देखने से यह प्रतीत होता है कि इसे किसी डिजिटल टूल की मदद से तैयार किया गया है. हालांकि, हमने अपनी जांच में टिक टॉक हैंडल “King Efrin” से भी संपर्क करने की कोशिश की है. उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
इसके बाद हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए यह वीडियो ‘मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस’ (MCA) की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU) को भेजा, जिसका न्यूजचेकर भी एक हिस्सा है. उन्होंने बताया कि उनका टूल मानवीय चेहरों को पहचानने के लिए प्रशिक्षित है, लेकिन फिर भी परीक्षण में उन्होंने पाया कि यह वीडियो एआई की मदद से बनाया गया है. वायरल वीडियो को करीब से देखने पर पता चलता है कि जानवर के पीछे एक आदमी मौजूद है, जिसने हरे रंग के जूते पहने हुए है और उसके पैरों के बीच एक और पैर है. इसके अलावा गाय के आकार के जानवर की चाल में भी विरोधाभास है, इससे यह पता चलता है कि वीडियो एआई की मदद से तैयार किया गया है.

इसके बाद हमने इस वीडियो को एआई वीडियो डिटेक्शन टूल The DeepfakeDetector.pro पर भी जांचा, तो इस टूल ने भी पाया कि यह वीडियो डीपफेक हो सकता है.

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो में दिख रहे जीव को एआई टूल की मदद से तैयार किया गया है.
Our Sources
Video posted by Tik Tok Handle King Efrin
Analysis by DAU
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
JP Tripathi
November 26, 2025
Salman
November 25, 2025
JP Tripathi
November 25, 2025