Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए गए डिनर के मेन्यू में कई गलतियां थीं.
नहीं, वायरल तस्वीर एडिटेड है.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इस दावे से शेयर की जा रही है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए गए डिनर के मेन्यू में कई गलतियां थीं.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. असल मेन्यू में ऐसी कोई गलतियां नहीं थी, जैसा वायरल तस्वीर में दिखाया गया है.
गुरुवार 4 दिसंबर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे थे. यह पुतिन की बीते चार सालों में पहली भारत यात्रा थी. राष्ट्रपति पुतिन के दिल्ली पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख़ुद एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत किया. अगले दिन 5 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन में उनका राजकीय स्वागत किया गया. इससे पहले पुतिन ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. वहीं दिल्ली के हैदराबाद हाउस में राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय वार्ता भी हुई. इसके अलावा राष्ट्रपति पुतिन के सम्मान में एक डिनर का भी आयोजन राष्ट्रपति भवन में रखा गया था.
इसी डिनर समारोह से जोड़कर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सम्मान में आयोजित इस डिनर समारोह के लिए जो मेन्यू तैयार किया गया था, उसमें कई गलतियां थीं. इस तस्वीर में उन कथित गलतियों को रेखांकित भी किया गया है.
इस तस्वीर को X पर असल मानकर हिंदी और अंगेजी दोनों कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. हिंदी में मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ है, “रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन के सम्मान में हमारी राष्ट्रपति द्वारा दिये गये डिनर के मेन्यू कार्ड में इतनी ग़लतियाँ. ये राष्ट्रपति भवन का सारा स्टाफ़ भी MA in entire political science वाली युनिवर्सिटी से ही दीक्षित हुआ है क्या?”

इसके अलावा यह तस्वीर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ फेसबुक पर भी शेयर की गई है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए गए डिनर के मेन्यू में कई गलतियां होने के दावे से वायरल इस तस्वीर की पड़ताल के दौरान, सबसे पहले कीवर्ड सर्च करने पर हमें समाचार एजेंसी पीटीआई के X अकाउंट से 5 दिसंबर 2025 को किया गया पोस्ट मिला. इसमें इस डिनर कार्यक्रम के पूरे मेन्यू की तस्वीर मौजूद थी.

इस दौरान हमने वायरल तस्वीर का मिलान असल तस्वीर से किया तो हमें असल तस्वीर में ऐसी कोई गलतियां नहीं मिलीं, जैसा वायरल तस्वीर में मौजूद है. वायरल तस्वीर में Spiced, Garnished, Seeds, Morels, Sheermal जैसे कई शब्दों में छेड़छाड़ कर उन्हें गलत दिखाया गया है.

इसके अलावा हमें डिनर मेन्यू की तस्वीरें इंडियन टुडे की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में भी मिली. इसमें भी वह गलतियां मौजूद नहीं थीं.

पड़ताल के दौरान हमें एनडीटीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट से भी 6 दिसंबर 2025 को अपलोड की गई डिनर मेन्यू की तस्वीर मिली.

इतना ही नहीं समाचार आउटलेट वियोन के पत्रकार सिद्धांत सिबल ने भी मेन्यू की तस्वीर अपने X अकाउंट से शेयर की थी. इसमें भी वो गलतियां मौजूद नहीं थीं.

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए गए डिनर के मेन्यू में कई गलतियां होने के दावे से वायरल यह तस्वीर एडिटेड है.
Our Sources
X Post by PTI on 5th Dec 2025
Article Published by India Today on 5th Dec 2025
Insta Post by NDTV on 6th Dec 2025
X Post by Sidhant Sibal on 5th Dec 2025
JP Tripathi
December 9, 2025
JP Tripathi
December 8, 2025
Runjay Kumar
December 5, 2025