Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
जवाहरलाल नेहरू का वीडियो, जिसमें उन्होंने मौजूदा भारतीय राजनीति के बारे में भविष्यवाणी की थी.
यह वीडियो AI जेनरेटेड है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का 10 सेकेंड का एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में नेहरू किसी मंच से यह कहते दिख रहे हैं कि “इस देश को संभाल लेना वरना 75 साल बाद कोई गंवार इस देश को धर्म के नाम पर बांट देगा.” इस आर्टिकल के लिखे जाने तक फेसबुक पर इस पोस्ट को 72 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक और 14 हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है. इसके अलावा, इंस्टाग्राम पोस्ट को 2 लाख 60 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है.
इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “Pandit ji said it first!” और एक्स पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “Kuchh Sach sabit ho raha hai”. इसके अलावा फेसबुक पोस्ट में लिखा है, “कुछ सच साबित हो रहा है, मोदी जी”. दरअसल जवाहर लाल नेहरू के इस वीडियो को यूजर्स सच मानकर ये कहते हुए शेयर कर रहे हैं कि नेहरू ने 75 साल पहले ही वर्तमान भारतीय राजनीति के बारे में भविष्यवाणी कर दी थी.

देश के बारे में बोलते जवाहरलाल नेहरू के इस वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इंटरनेट पर कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स, “75 साल बाद कोई गंवार इस देश को धर्म के नाम पर बांट देगा, क्या जवाहर लाल नेहरू ने ये कहा था कि 75 साल बाद कोई गंवार इस देश को धर्म के नाम पर बांट देगा?” को सर्च कर ये पता लगाने का प्रयास किया कि क्या असल में जवाहर लाल नेहरू ने इस तरह का कोई बयान दिया था?
इस दौरान हमें किसी मीडिया संस्थान द्वारा प्रकाशित ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली. अगर सच में नेहरू ने कभी इस तरह का कोई बयान दिया होता, तो हमें इसके संबंध में कोई विश्वसनीय रिपोर्ट जरूर मिलती.
वायरल वीडियो को कई बार देखने पर हमें इसके एडिटेड अथवा AI जेनरेटेड होने का शक हुआ. वीडियो की जांच के लिए हमने मिसइनफार्मेशन कॉम्बैट एलायंस की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU), जिसका न्यूजचेकर भी हिस्सा है, उनसे संपर्क किया. DAU ने अलग-अलग टूल्स के जरिए इस वीडियो की जांच की.
Aurigin.ai नामक डीपफेक डिटेक्शन इंजन ने पाया कि वीडियो में नेहरू की जो आवाज़ सुनाई दे रही है, वह पूरा ऑडियो ट्रैक AI द्वारा जनरेट किया गया है.
पढ़ें- क्या अफगान सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी फाइटर जेट को मार गिराया?

इसके अलावा, Hiya Audio Intelligence टूल ने भी अपने विश्लेषण में यह पाया कि वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो ट्रैक AI जेनरेटेड है.

इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट होता है कि जवाहरलाल नेहरू का ये वीडियो असल नहीं, बल्कि AI जेनरेटेड है.
Sources
Aurigin.ai Website
Hiya Audio Intelligence Website
JP Tripathi
November 26, 2025
JP Tripathi
November 24, 2025
Raushan Thakur
November 18, 2025