Fact Check
फैक्ट चेक: क्या अफगान सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी फाइटर जेट को मार गिराया?
Claim
अफगानी सुरक्षाबलों द्वारा पाकिस्तानी फाइटर जेट को मार गिराए जाने का वीडियो।
Fact
नहीं, 3 साल पुराना यह वीडियो राजस्थान के बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग-21 फाइटर जेट का है।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच कई सीमावर्ती इलाकों में भीषण जंग की ख़बरें सामने आई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अफगानी सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की कई चौकियों पर कब्जा कर लिया और कई पाकिस्तानी जवानों को मार गिराया है। खबरों के मुताबिक, अफगानी सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई बीते दिनों पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान में किए गए हवाई हमलों के जवाब में की है।
इसी बीच एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अफगानी सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी फाइटर जेट को मार गिराया है। एक्स पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “तालिबान ने पाकिस्तान का जेट डूरंड लाइन पर गिरा दिया पाकिस्तान के फाइटर जेट अफगानिस्तान भी गिरा रहा है और कांग्रेस कह रही है पाक ने भारत के राफेल गिरा दिए।” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। यह वीडियो इसी तरह के दावे के साथ फेसबुक पर भी तेजी से शेयर किया जा रहा है। ऐसे पोस्ट्स यहां और यहां देखें।

Fact Check/Verification
पाकिस्तानी फाइटर जेट को अफगानी सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराए जाने के दावे से वायरल हुए वीडियो की पड़ताल के लिए हमने कीफ्रेम्स की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें 29 जुलाई 2022 को ‘दी प्रिंट’ की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय वायु सेना का मिग-21 ट्रेनर विमान राजस्थान के बाड़मेर के पास उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके चलते वायु सेना के दो पायलट शहीद हो गए थे।

पड़ताल के दौरान हमें 28 जुलाई 2022 को ABP न्यूज की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो भी मौजूद है। बतौर रिपोर्ट, भारतीय वायु सेना का मिग-21 प्रशिक्षण विमान राजस्थान के बाड़मेर जिले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में वायु सेना के दो पायलट शहीद हो गए थे। उस समय इस घटना पर भारतीय वायुसेना के एक्स हैंडल से पोस्ट के जरिए फाइटर जेट के दोनों पायलटों के शहीद होने की जानकारी दी गई थी।
29 जुलाई 2022 को NDTV के यूट्यूब चैनल पर भी बाड़मेर में मिग-21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट अपलोड की गई थी। यह वही वीडियो है, जो अभी वायरल हो रहा है। पोस्ट के कैप्शन में बताया गया है कि ट्विन-सीटर मिग-21 ट्रेनर विमान उत्तरलाई एयरबेस से उड़ान भरने के बाद रात के करीब 9:10 मिनट पर भीमड़ा गांव के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। इस घटना में विमान में मौजूद दोनों पायलट शहीद हो गए थे। वायु सेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वायरी का आदेश दिया था।
पढ़ें- फैक्ट चेक: नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के सामने लगे ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे?
Conclusion
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि वायरल दावा गलत है। अफगान सुरक्षाबलों द्वारा पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को मार गिराए जाने के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो भारत का है। यह वीडियो साल 2022 में हुए मिग-21 विमान हादसे का है, जिसमें भारतीय वायु सेना के दो पायलट शहीद हो गए थे।
Sources
Report by Theprint, Dated July 29, 2022
Report by ABP News, Dated July 28, 2022
X Post by Indian Air Force, Dated July 28, 2022
Report by NDTV, Dated July 29, 2022