Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव ने एम्स के निर्माण के लिए 20 बीघा जमीन दान में दिया.
वायरल तस्वीरें AI जेनरेटेड हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स और फेसबुक पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव की एक तस्वीर वायरल है. इस तस्वीर में वह लोगों के बीच खड़े दिख रहे हैं और उनके हाथ में एक सर्टिफिकेट है जिसपर लिखा है, ‘भूमि दान प्रमाणपत्र-खेसारी लाल यादव’. यहां बैकग्राउंड में एक पोस्टर भी लगा है, जिस पर खेसारी लाल यादव द्वारा अस्पताल निर्माण के लिए 20 बीघा जमीन दान किए जाने का वर्णन किया गया है. कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने एम्स के निर्माण के लिए 20 बीघा जमीन दान में दिया है.
वायरल एक्स पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “भोजपुरी के सुपरस्टार अभिनेता खेसारी लाल यादव जी ने 20 बीघा जमीन हॉस्पिटल बनाने के लिए दान दे दिए। बाकि के 3 और भोजपुरी के सुपर स्टार अभिनेता हैं (नाम नहीं लूंगा गूगल कर लेना) वो अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी, तीसरी शादी कर रहे हैं.”
इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए गए हैं, जिन्हें आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

खेसारी लाल यादव द्वारा अस्पताल निर्माण के लिए 20 बीघा जमीन दान किए जाने के वायरल दावे की पड़ताल के लिए, हमने “खेसारी लाल यादव ने अस्पताल निर्माण के लिए 20 बीघा जमीन दान किया” कीवर्ड्स को इंटरनेट पर सर्च किया. इस दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली. अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने खेसारी लाल यादव के आधिकारिक एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगाला, लेकिन यहां भी हमें इस तरह की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई. इसके अलावा हमें सारण, छपरा से इसके संबंध में प्रकाशित कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
किसी भी विश्वसनीय स्रोत से वायरल दावे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर हमें ये शक हुआ कि ये तस्वीरें एडिटेड या AI जेनरेटेड हो सकती हैं. वायरल तस्वीरों को ध्यान से देखने पर हमें इनमें कई विसंगतियां नज़र आईं. जैसे, इन तस्वीरों में खेसारी लाल यादव द्वारा पहने गए कपड़े अलग-अलग हैं. पहली दो तस्वीरों में उनके चेहरे का भाव उनकी असल तस्वीर से बिल्कुल अलग है. किसी तस्वीर में पीछे खाली खेत दिख रहा है, तो कहीं निर्माणाधीन इमारत. इसके अलावा, हमें अपनी जांच में जन कल्याण नाम के किसी अस्पताल का जिक्र नहीं मिला. ये सब आपस में बहुत विरोधाभासी हैं.



हमने इन तस्वीरों की अलग-अलग ओपन AI टूल्स वायरल तस्वीरों को हमने AI or Not, Hive Moderation और Undetectable AI पर जांचा।
AI or Not ने अपने विश्लेषण में इन तस्वीरों को Likely Deepfake और Likely AI Generated बताया.



Hive Moderation ने भी अपनी जांच में इन तस्वीरों को 98-99 प्रतिशत AI जेनरेटेड बताया.



Undetectable AI ने भी अपनी जांच में खेसारी लाल यादव के नाम पर वायरल हुई तस्वीरों को AI जेनरेटेड बताया.



इससे इतना तो स्पष्ट होता है कि खेसारी लाल यादव द्वारा अस्पताल के निर्माण के लिए जमीन दान किए जाने के दावे से वायरल ये तस्वीरें असल नहीं, बल्कि AI जेररेटेड हैं.
इसके बाद हमने इस वायरल दावे के संदर्भ को भी समझने का प्रयास किया. दरअसल भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार के रूप में छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन इस चुनाव में वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार छोटी कुमारी से हार गए थे.
पढ़ें- प्लेन में भगवद् गीता पढ़ते व्लादिमीर पुतिन की यह वायरल तस्वीर AI जेनरेटेड है
5 दिसंबर, 2025 को खेसारी लाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान अपने विरोधियों पर हमला करते हुए यह कहा था कि “मेरे में इतनी हिम्मत है कि एम्स निर्माण के लिए मैं अपना घर तुड़वा दूँगा. क्या आपमें इतनी हिम्मत है?” 6 दिसंबर को भारत एक्सप्रेस की रिपोर्ट में 22.50 मिनट से 24 मिनट के बीच खेसारी लाल यादव के इस बयान को देखा और सुना जा सकता है। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थक AI जेनरेटेड तस्वीर और वीडियो को शेयर कर यह दावा करने लगे कि खेसारी लाल यादव ने एम्स बनाने के लिए 20 बीघा जमीन दान किया है. असल में इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है.
वायरल दावे के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने खेसारी लाल यादव और राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ताओं से भी संपर्क करने का प्रयास किया. उनका जवाब आने पर लेख को अपडेट किया जाएगा.
हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट होता है कि खेसारी लाल यादव द्वारा एम्स अस्पताल के लिए 20 बीघा जमीन दान किए जाने के दावे से वायरल हुई ये तस्वीरें AI जेनरेटेड हैं.
Analysis by AI or Not
Analysis by Hive Moderation
Analysis by Undetectable AI
Instagram live by Khesari Lal Yadav
Report by Bharat Express
Runjay Kumar
November 26, 2025
Runjay Kumar
November 25, 2025
Runjay Kumar
November 18, 2025