Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
नई सरकार बनने के बाद बिहार के नालंदा में दलित के घर पर बुलडोजर चल रहा है.
नहीं, यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की है.
सोशल मीडिया पर बुलडोजर से घर ढहाए जाने की एक तस्वीर इस दावे से शेयर की जा रही है कि नई सरकार बनने के बाद बिहार के नालंदा में दलित के घर पर बुलडोजर चल रहा है.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि यह तस्वीर तीन साल पुरानी है और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की है, जब प्रशासन ने जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के अभियुक्त मोहम्मद जावेद का घर गिरा दिया था.
गौरतलब है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. गृह मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की एवं अपराध और सामाजिक उपद्रव के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति सख्ती से लागू करने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में अभी तक करीब 400 माफिया और बड़े अपराधियों को चिह्नित किया जा चुका है और उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इसी कड़ी में राज्य के कई हिस्सों से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की खबरें सामने आई हैं.
वायरल तस्वीर में एक जेसीबी मशीन एक घर को जमींदोज करती हुई दिखाई दे रही है. इस दौरान वहां मौजूद कई लोग इस कार्रवाई को देखते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
तस्वीर को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “ये बिहार के दृश्य हैँ नालंदा से. बुलडोजर चल रहा है दलितों के घर पर. भाजपा राज शुरू हुआ अब बिहार में भी दलित, पिछड़े अल्पसंख्यक पर जुल्म बढ़ेंगे”.

इसके अलावा यह तस्वीर इसी तरह के कैप्शन के साथ फेसबुक पर भी शेयर की गई है.

बिहार के नालंदा में दलित के घर पर बुलडोजर चलाए जाने के दावे से वायरल इस तस्वीर की पड़ताल में हमें यह तस्वीर समाचार वेबसाइट स्क्रॉल की वेबसाइट पर 12 जून 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट में मिली. रिपोर्ट में इसे प्रयागराज में पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणियों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों के सिलसिले में प्रयागराज के जावेद मोहम्मद का घर ढहाए जाने का बताया गया था.

इसके बाद ऊपर मिली जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर 13 जून 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली.

रिपोर्ट में बताया गया था कि साल 2022 में एक टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैग़ंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद कई शहरों में प्रदर्शन और हिंसा हुई थी. इसी दौरान प्रयागराज में भी जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई थी. जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज दर्ज करते हुए 70 लोगों को नामजद किया था.
इस दौरान प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस हिंसा के अभियुक्त जावेद मोहम्मद का घर पूरी तरह से ढहा दिया था. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने यह भी दावा किया था कि जावेद मोहम्मद उर्फ़ जावेद पंप के घर कुछ अवैध हथियार भी बरामद हुए थे.
जांच में हमें इस संबंध में आजतक की वेबसाइट पर भी 14 जून 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट में यह तस्वीर मिली. जिसका क्रेडिट समाचार एजेंसी पीटीआई को दिया गया था.

इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि नूपुर शर्मा द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद 10 जून को प्रयागराज में हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान भीड़ ने कई गाड़ियों में आग भी लगा दिया था. इस हिंसा के बाद प्रयागराज प्रशासन ने करेली इलाके में मौजूद जावेद के घर को ढहा दिया था. मकान ढहाने के बाद जावेद की पत्नी ने इलाहबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.
इसके अलावा हमें एबीपी न्यूज के यूट्यूब अकाउंट से 12 जून 2022 को अपलोड की गई वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल तस्वीर से जुड़े दृश्य देखने को मिले. इस रिपोर्ट में भी तस्वीर को प्रयागराज में जावेद मोहम्मद के घर को ढहाने का बताया गया था.

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि बिहार के नालंदा में दलित के घर पर बुलडोजर चलाए जाने के दावे से वायरल यह तस्वीर असल में प्रयागराज में साल 2022 में जावेद मोहम्मद के घर पर की गई कार्रवाई की है.
Our Sources
Article Published by scroll on 12th June 2022
Article Published by BBC Hindi on 13th June 2022
Article Published by AAJ TAK on 14th June 2022
Video report by ABP News on 12th June 2022
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
December 3, 2025
Runjay Kumar
December 2, 2025
Runjay Kumar
December 1, 2025