Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
अयोध्या में रामलला के मंदिर पर फूलों की माला चढ़ाते मोर का वीडियो।
यह वीडियो AI जेनरेटेड है।
अयोध्या में रामलला के मंदिर पर फूलों की माला चढ़ाते मोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जय श्रीराम के नारों के बीच मोर अपनी चोंच से फूलों की माला उठाकर राम की मूर्ति पर चढ़ाता नजर आता है। इस दौरान कई लोग मोबाइल से इस दृश्य को कैमरे में कैद करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कई सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को सच्ची घटना मानकर शेयर कर रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “अयोध्या धाम में आस्था का अद्भुत दृश्य सामने आया, जब एक मोर ने स्वयं प्रभु श्रीराम के बालस्वरूप रामलला को माला अर्पित की। यह दृश्य देखकर हर भक्त का मन श्रद्धा और भक्ति से भर गया। सच ही कहा गया है—जहाँ राम हैं, वहाँ पूरी सृष्टि नतमस्तक है।” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। ऐसे अन्य पोस्ट्स यहां, यहां और यहां देखें।

अयोध्या में रामलला के मंदिर पर फूलों की माला चढ़ाते मोर के वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर 29 दिसंबर को आशीष सक्सेना नामक इंस्टाग्राम यूजर के अकाउंट पर अपलोड किया गया यह वीडियो मिला। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “Peacock in Ayodhya Mandir” और इसके साथ सोरा एआई के हैसटैग भी लगाए गए हैं। प्रोफाइल खंगालने पर पता चला कि यूजर ने अपने बायो में खुद को AI क्रिएटर बताया है। इसके अलावा यूजर के अकाउंट पर इस तरह के कई AI जेनरेटेड वीडियो मौजूद हैं।
इसके अलावा, संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो से संबंधित कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली।
पढ़ें- बांग्लादेश में हिन्दुओं को बचाने की गुहार लगाते युवक का यह वायरल वीडियो AI जेनरेटेड है
राम मंदिर पर फूलों की माला चढ़ाते मोर के वीडियो को AI डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन पर चेक किया। टूल ने अपने विश्लेषण में वायरल वीडियो के 91.8 फ़ीसदी तक AI से बने होने की संभावना जताई।

AI डिटेक्शन टूल Sightengine ने भी मोर के वायरल वीडियो को 87 प्रतिशत AI जेनरेटेड बताया।

Undetectable AI ने भी वायरल वीडियो को 88 प्रतिशत तक AI निर्मित बताया।

वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने श्री रामभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से भी संपर्क किया है। उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जायेगा।
हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से स्पष्ट है कि अयोध्या में रामलला के मंदिर पर फूलों की माला चढ़ाते मोर का वायरल वीडियो असली नहीं, बल्कि AI जेनरेटेड है।
Sources
Instagram Post by Ashish Saxena on Dec 29, 2025
Hive Moderation
Sightengine
Undetectable AI
Runjay Kumar
December 31, 2025
JP Tripathi
December 31, 2025
Runjay Kumar
December 30, 2025