Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
असम में बांग्लादेशी लोगों को पीटा जा रहा है.
नहीं, वीडियो गुजरात का है.
सोशल मीडिया पर लोगों को लाठी से पीटे जाने का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि असम में बांग्लादेशी लोगों को पीटा जा रहा है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो असम का नहीं बल्कि गुजरात के पालनपुर का है, जहां पुलिस ने एक हत्या के सीन को रीक्रिएट किए जाने के दौरान आरोपियों को लाठी से पीटा था.
वायरल वीडियो 45 सेकेंड का है, जिसमें कुछ लोगों को पुलिस की मौजूदगी में लाठी से पीटा जा रहा है. इस दौरान वहां मौजूद भीड़ नारेबाजी करती हुई भी सुनाई दे रही है. वीडियो में एक टेक्स्ट भी मौजूद है जिसमें लिखा हुआ है कि असम में बांग्लादेशी का इलाज होना शुरू हो गया है.
इस वीडियो को X पर असम में बांग्लादेशी लोगों की पिटाई के दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.

इसके अलावा, यह वीडियो इसी तरह के कैप्शन के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

असम में बांग्लादेशी लोगों को पीटे जाने के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल में वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर हमें गुजराती में पालनपुर मीडिया लिखा हुआ दिखाई दिया. उक्त पोर्टल को खंगालने पर हमें यह वायरल वीडियो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से 27 दिसंबर 2025 को अपलोड किया हुआ मिला.

वीडियो के साथ गुजराती कैप्शन में बताया गया था कि पालनपुर में बीते 20 दिसंबर को भरत चौधरी नाम के एक शख्स की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों को धटनास्थल पर ले जाकर सीन रीक्रिएट किया था.
ऊपर मिली जानकारी के आधार पर गूगल सर्च किया तो हमें न्यूज 18 इंडिया के यूट्यूब अकाउंट से 28 दिसंबर 2025 को अपलोड की गई वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य मौजूद थे. इस रिपोर्ट में भी वीडियो को गुजरात के बनासकांठा के पालनपुर और भरत चौधरी हत्याकांड का बताया गया था.

जांच में हमें भास्कर इंग्लिश की वेबसाइट पर 27 दिसंबर 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो वाले दृश्य शामिल थे.

भास्कर की रिपोर्ट में बताया गया था कि पालनपुर में बीते 20 दिसंबर को अहमदाबाद हाईवे पर रामदेव होटल के पास कार से आए कुछ लोगों ने हमला करके भरत चौधरी नाम के एक शख्स की हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में लालो निमेष मंडोरा (तुलसीपार्क सोसाइटी, पालनपुर), रिकी नोएल (पालनपुर), भरत भूराजी राजपूत (धीमा तालुका), भौतिक जगदीश परमार (वडगाम), गणपत सेनजी ठाकोर (पालनपुर) और अनिल शंकर बावरी (पालनपुर) को गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तार किए गए लोगों को अदालत में पेश किया गया था जहां से उन लोगों को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया था. इसके बाद पुलिस 27 दिसंबर की सुबह गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को पालनपुर के एरोमा सर्कल पर घटना को रीक्रिएट करने के लिए लेकर आई थी. तभी वहां मौजूद लोगों ने कड़ी सजा देने की मांग करते हुए नारे लगाए और इसी दौरान पुलिस ने उन आरोपियों को डंडे से भी पीटा था.
इसी दौरान हमें ईटीवी भारत की वेबसाइट पर भी 27 दिसंबर 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इसमें भी वायरल वीडियो वाले दृश्य फीचर इमेज के रूप में मौजूद थे.

इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि पालनपुर के गादलवाड़ा गांव के एक युवक भरत चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने आठ अलग-अलग टीमें बनाकर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अदालत में पेश किए जाने के बाद आरोपियों का पुलिस रिमांड मिलने के बाद पुलिस उन लोगों को 27 दिसंबर को घटना स्थल पर लेकर गई थी. जहां लोगों का भारी आक्रोश देखने को मिला. इस दौरान पुलिस पर आरोपियों को सार्वजनिक रूप से लाठियों से पीटने का आरोप भी लगा था.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि असम में बांग्लादेशी लोगों को पीटे जाने के दावे से वायरल यह वीडियो असल में गुजरात के बनासकांठा के पालनपुर का है, जहां पुलिस ने एक हत्या के आरोपियों को सार्वजनिक रूप से पीटा था.
Our Sources
Video Posted by Palanpur Media on 27th Dec 2025
Video report by News 18 India on 27th Dec 2025
Article Published by Bhaskar English on 27th Dec 2025
Article Published by ETV Bharat on 27th Dec 2025
Runjay Kumar
December 26, 2025
Runjay Kumar
December 24, 2025
JP Tripathi
December 24, 2025