Fact Check
फैक्ट चेक: राजस्थान पुलिस ने धौलपुर में नाबालिग लड़की से रेप के मुस्लिम आरोपी को गिरफ्तार किया? जानें सच
Claim
राजस्थान पुलिस ने धौलपुर में नाबालिग लड़की से रेप के मुस्लिम आरोपी को गिरफ्तार किया.
Fact
वायरल दावा गलत है. गिरफ्तार किए शख्स का नाम रामभरोसी उर्फ राजेन्द्र सिंह सिसोदिया पुत्र जनक सिंह निवासी धौलपुर है.
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के सिर से बुर्का हटाते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल है. राजस्थान पुलिस ने धौलपुर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मुस्लिम आरोपी को गिरफ्तार किया है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है. गिरफ्तार किए शख्स का नाम रामभरोसी उर्फ राजेन्द्र सिंह सिसोदिया पुत्र जनक सिंह निवासी धौलपुर है.
वायरल वीडियो 23 सेकेंड का है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक व्यक्ति के सिर से बुर्का हटाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान बुर्के में छिपा शख्स पुलिस की गिरफ्त में है. वीडियो में एक टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसमें लिखा हुआ है “परदे के उठते ही खुल गया भेद, रेप का आरोपी पहुंचा जेल”. इसके अलावा वीडियो में टाइम्स नाउ नवभारत का लोगो भी मौजूद है.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “हिजाब उतरते ही मुस्लिम आरोपी पकड़ा गया. वृंदावन में बुर्का पहने हुए रेप का आरोपी गिरफ्तार. इनामी बदमाश ने राजस्थान के धौलपुर में नाबालिग लड़की का नौकरी दिलाने के बहाने किया था रेप”.

Fact Check/Verification
धौलपुर में नाबालिग लड़की के साथ रेप के मुस्लिम आरोपी को पकड़े जाने के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल में सबसे पहले हमने वीडियो को टाइम्स नाउ नवभारत के सोशल मीडिया अकाउंट पर खंगाला. इस दौरान हमें यह वीडियो उनके X अकाउंट पर मिला. हालांकि, वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में गिरफ्त में लिए गए शख्स का नाम नहीं बताया गया था.

चूंकि कैप्शन में इसे राजस्थान के धौलपुर का मामला बताया गया था, इसलिए संबंधित कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर हमें आजतक की वेबसाइट पर 30 दिसंबर 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से संबंधित दृश्य मौजूद थे.

रिपोर्ट में बताया गया था कि राजस्थान के धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में 15 दिसंबर को नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरएसी के बर्खास्त जवान राजेन्द्र सिसोदिया को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के वृंदावन से गिरफ्तार किया. राजेंद्र सिसोदिया ने पुलिस से छिपने के लिए बुर्का पहन रखा था. बुर्का हटाने पर पता चला कि उसने अपना सिर भी मुंडवा रखा था और होठों पर लिपस्टिक लगा रखी थी.
जांच में हमें एनडीटीवी की वेबसाइट पर भी 30 दिसंबर 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि 15 दिसंबर को धौलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की पोखर कॉलोनी में आरोपी राजेंद्र सिसोदिया ने एक नाबालिग लड़की को नौकरी का झांसा देकर अपने घर बुलाया था. नाबालिग लड़की जब अपने छोटे भाई के साथ उसके घर पहुंची तो उसने उसके भाई को बाहर भेज दिया और नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.

नाबालिग के शोर मचाने पर कॉलोनी के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन वह भाग निकला. इसके बाद पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. कई जगह पर छापा मारने के बाद भी वह हत्थे नहीं चढ़ा. आख़िरकार 30 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर उसे वृंदावन से गिरफ्तार किया गया. रिपोर्ट में यह भी बताया था कि राजेंद्र सिसोदिया के खिलाफ पहले से पॉक्सो और महिला उत्पीड़न के कई मामले दर्ज थे, जिसकी वजह से उसे राजस्थान आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी (RAC) से बर्खास्त कर दिया गया था.
पड़ताल के दौरान हमें द लल्लनटॉप की वेबसाइट पर भी 30 दिसंबर 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि पुलिस ने आरोपी के ऊपर 10 हजार का इनाम भी रखा था और 26 दिसंबर को उसके घर पर बुलडोजर भी चलाया गया था. राजेंद्र सिसोदिया के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उसे बुर्का पहनाकर धौलपुर की सड़कों पर परेड भी कराई थी.

इस मामले को लेकर धौलपुर पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज भी मिली, जिसमें बुर्का पहने राजेंद्र सिसोदिया और उसको उत्तर प्रदेश के वृंदावन से गिरफ्तार करने वाली धौलपुर पुलिस टीम की तस्वीर मौजूद थी.

प्रेस रिलीज में गिरफ्तार किए गए शख्स का पूरा विवरण इस प्रकार था, “रामभरोसी उर्फ राजेन्द्र सिंह सिसोदिया पुत्र जनक सिंह जाति ठाकुर उम्र 58 साल निवासी सामौर थाना दिहोली हाल पोखरापुरा धौलपुर थाना कोतवाली धौलपुर जिला धौलपुर”.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि धौलपुर में नाबालिग लड़की के साथ रेप के मुस्लिम आरोपी को पकड़े जाने का वायरल दावा फर्जी है. पुलिस ने इस मामले में राजेंद्र सिंह सिसोदिया नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.
Our Sources
Article Published by AAJ TAK on 30th Dec 2025
Article Published by NDTV on 30th Dec 2025
Article Published by The Lallantop on 30th Dec 2025
Press release by Dhaulpur Police