AI/Deepfake
सलमान खान और संजय दत्त ने बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या का समर्थन नहीं किया, वायरल वीडियो फ़ेक है
Claim
सलमान खान और संजय दत्त ने बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या को सही ठहराया है.
Fact
सलमान खान और संजय दत्त ने इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया है. वायरल वीडियो पुराने और असंबंधित हैं, जिनमें एआई-जनरेटेड ऑडियो जोड़कर फ़र्ज़ी दावा किया गया है.
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और सलमान खान के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि दोनों ने बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या पर बयान देते हुए इसे सही ठहराया है.
गौरतलब है कि 18 दिसंबर 2025 को बांग्लादेश के मैमनसिंह ज़िले में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की अफ़वाहों के बाद दीपू चंद्र दास की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और उसकी लाश को एक हाईवे पर जला दिया गया था. हालांकि, पुलिस जांच में ईशनिंदा के आरोपों का समर्थन करने वाले कोई सबूत नहीं मिले. मामले की जांच जारी है और अब तक कई आरोपियों को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा गया है.
वायरल वीडियो में संजय दत्त को कहते हुए दिखाया गया है, “बांग्लादेश में दीपू चंद्र के साथ जो हुआ वह बहुत ही अच्छा हुआ. देखो मैं एक सच्चा हिन्दू हूं और मैं कभी भी गलत का साथ नहीं देता हूं. दीपू चंद्र ने जिस तरह से मुसलमानों के प्यारे नबी के शान पर गुस्ताखी किया, ये तो उसके साथ होना ही था. अगर हमारे राम जी के बारे में कोई गलत टिप्पणी करते तो कैसा लगेगा एक बार यह सोचो. दीपू चंद्र ने जो किया उसको उसकी सजा मिल गया है.”
वहीं, सलमान खान के वीडियो में उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है, “हमारे भारत में हर दिन न जाने कितने मुसलमानों को मारा जाता है, चाहे गाय हत्या के नाम पर, चाहे जय श्री राम के नाम पर और इन सब पर कोई बात नहीं करता क्योंकि मुसलमान है ना. पर जब बांग्लादेश में दीपू चंद्रा को इसलिए जलाकर मारा गया क्योंकि उसने हमारे प्यारे नबी की शान में गुस्ताखी की थी. इन्हें लेकर कुछ गोबर भक्त सारे मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रत उगाने शुरू कर दिए हैं पर जब मुसलमानों को हमारे भारत में मारा जाता है तब ये लोग अंधे हो जाते हैं.”
ये वीडियो फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए हैं. इन पोस्ट्स के आर्काइव यहां और यहां देखें.

Fact Check/Verification
वायरल वीडियोज़ की जांच के लिए हमने संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिये गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें कोई भी ऐसी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जो इन दावों का समर्थन करती हो.
सलमान खान और संजय दत्त ने बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या को सही ठहराया?
इसके अलावा, हमने दोनों अभिनेताओं संजय दत्त और सलमान खान के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की. इनमें से किसी ने भी बांग्लादेश में हुई इस घटना को लेकर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है.
संजय दत्त का वायरल वीडियो 2017 का है
वायरल वीडियो के मुख्य फ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 9 सितंबर 2017 को यूट्यूब चैनल Movie Talkies पर अपलोडेड एक लंबा वीडियो मिला, जिसका शीर्षक था- “संजय दत्त और अदिति राव हैदरी का मज़ेदार इंटरव्यू | भूमि प्रेस कॉन्फ्रेंस”.
वायरल वीडियो में दिख रहा बैकग्राउंड बैनर और कलाकारों के कपड़े इस वीडियो से मेल खाते हैं. इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो का बांग्लादेश में हुई लिंचिंग की घटना से कोई संबंध नहीं है, क्योंकि यह वीडियो उस घटना से कई साल पहले का है. पूरा वीडियो फ़िल्म ‘भूमि’ के प्रमोशन के दौरान हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है, जिसमें संजय दत्त और अदिति राव हैदरी मौजूद थे. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर 11 सितंबर 2017 को भी अपलोड किया गया था.
AI टूल्स ने संजय दत्त की आवाज़ को फ़ेक बताया
संजय दत्त के वायरल वीडियो के ऑडियो का विश्लेषण करने पर यह साफ़ हुआ कि आवाज़ उनके लिप मूवमेंट से मेल नहीं खाती. इसकी पुष्टि के लिए हमने वीडियो को कई AI डिटेक्शन टूल्स के ज़रिये चेक किया.
Hiya Deepfake Voice Detector ने ऑडियो को 100 में से केवल 3 की ऑथेंटिसिटी स्कोर दी, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि आवाज़ के AI-जनरेटेड होने की संभावना बेहद ज़्यादा है. वहीं Aurigin.ai ने ऑडियो को 98 प्रतिशत AI-जनरेटेड बताया.

इसके अलावा, यूनिवर्सिटी ऑफ बफ़ेलो की Media Forensics Lab द्वारा विकसित DeepFake-O-Meter से जांच करने पर दो आउटपुट्स – ड्यूल लेबल डीपफेक वीडियो डिटेक्शन और लिप-सिंक्ड डीपफेक डिटेक्शन ने ऑडियो को 99.7 प्रतिशत और 98.1 प्रतिशत के साथ फ़ेक बताया. इससे यह और पुख्ता हो जाता है कि वायरल वीडियो में ऑडियो से छेड़छाड़ की गई है.

सलमान खान का मूल वीडियो 2023 का है
इसी तरह हमने सलमान खान के वायरल वीडियो की भी जांच की. रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 27 नवंबर 2023 को Pinkvilla के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया एक हूबहू वीडियो मिला. इस वीडियो में सलमान खान अपने करियर में सफलता और असफलता के अनुभव शेयर करते हुए फ़िल्मों, अपने पिता से मिली सलाह, मेहनत और किस्मत पर बात करते नज़र आते हैं.
इस वीडियो का राजनीति या बांग्लादेश में हुई किसी भी घटना से कोई संबंध नहीं है.
AI टूल्स ने सलमान खान की आवाज़ को भी फ़ेक बताया
सलमान खान के वायरल वीडियो के ऑडियो का बारीकी से विश्लेषण करने पर यह भी सामने आया कि आवाज़ उनके होंठों की मूवमेंट से मेल नहीं खाती. इसकी पुष्टि के लिए हमने वीडियो को कई AI डिटेक्शन टूल्स के ज़रिये चेक किया. इस दौरान Aurigin.ai ने ऑडियो को 100 प्रतिशत AI-जनरेटेड बताया.

वहीं DeepFake-O-Meter के विश्लेषण में ऑडियो को 99.9 प्रतिशत (ड्यूल लेबल डीपफेक वीडियो डिटेक्शन) और 82.5 प्रतिशत (वीडियो फेस फॉरजरी डिटेक्शन) के साथ फ़ेक पाया गया.

इन सभी जांचों से यह साफ़ होता है कि सलमान खान और संजय दत्त से जुड़े दोनों वायरल वीडियो में ऑडियो को डिजिटल रूप से जोड़कर भ्रामक दावा फैलाया जा रहा है.
Conclusion
स्पष्ट है कि बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या को सही ठहराने का दावा करते हुए सलमान खान और संजय दत्त के वायरल हो रहे वीडियो फ़ेक हैं. दोनों क्लिप्स पुराने, और असंबंधित हैं.
Sources
YouTube video by Movies Talkies, Sep 9, 2017
YouTube video by NDTV, Sep 11, 2017
Instagram post by Pinkvilla, Nov 23, 2023
The Hiya Deepfake Voice Detector
Aurigin.ai Audio Detection
DeepFake-O-Meter Analysis