Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
एक महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने पर संजय दत्त ने नीतीश कुमार की आलोचना की और उन्हें माफी मांगने को कहा.
वायरल दावा गलत है. नीतीश कुमार की आलोचना करते संजय दत्त के वीडियो में मौजूद ऑडियो AI जेनरेटेड है.
15 दिसंबर 2025 को पटना में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक महिला डॉक्टर का हिजाब खींच दिया था, जिसके बाद इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया. विपक्षी दलों के नेताओं ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए नीतीश कुमार की आलोचना की और कहा कि इसके लिए नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए.
अब इसी घटना से जोड़कर फिल्म अभिनेता संजय दत्त का एक वीडियो एक्स पर वायरल है. 28 सेकेंड के इस वीडियो में वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते दिख रहे हैं. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि संजय दत्त ने नीतीश कुमार की इस हरकत के लिए उन्हें माफी मांगने को कहा है.

नीतीश कुमार की आलोचना करते संजय दत्त के वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले “संजय दत्त ने CM नीतीश कुमार की आलोचना की” कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया. इस दौरान हमें दावे से संबंधित कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली. इसके बाद हमने फिल्म अभिनेता संजय दत्त के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला. लेकिन वहां भी हमें उनका ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला, जिसमें वह नीतीश कुमार की आलोचना कर रहे हों।
संजय दत्त के वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें इसमें कुछ विसंगतियां नजर आईं. खासकर इसमें सुनाई दे रही आवाज़ संजय दत्त के लिप मूवमेंट से मेल नहीं खा रही है. इससे हमें ये शक हुआ कि ये वीडियो एडिटेड या फिर AI जेनरेटेड हो सकता है. इसके बाद हमने इस वीडियो और इसमें मौजूद ऑडियो की कई ओपन AI टूल्स से जांच की.
AI डिटेक्शन वेबसाइट हाइव मॉडरेशन ने इस वीडियो को 68.2 प्रतिशत AI जेनरेटेड बताया.

Aurigin.ai ने वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो को 100 प्रतिशत AI जेनरेटेड बताया.

Resemble.ai ने अपने विश्लेषण में वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो को फेक बताया.

इससे इतना तो स्पष्ट होता है कि इस वीडियो में मौजूद ऑडियो फेक और AI जेनरेटेड है. अब हमने ये पता लगाने का प्रयास किया कि असल में संजय दत्त का ये वीडियो कब का है?
यह भी पढ़ें: क्या बिहार में जीविका दीदियों से 10 हजार रुपये वापस लिए जा रहे हैं? जानें, वायरल वीडियो का सच
हमने वायरल वीडियो के एक फ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया. इस दौरान हमें 25 अगस्त, 2019 को Mid-Day द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में ये वीडियो मौजूद है.

Mid-Day द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, असल वीडियो में संजय दत्त अपनी मराठी फिल्म ‘बाबा‘ को दर्शकों द्वारा मिले प्यार के लिए लोगों का आभार व्यक्त कर रहे थे. इस वीडियो को संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8 अगस्त, 2019 को पोस्ट किया था.
इस तरह हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से स्पष्ट है कि वायरल दावा गलत है. नीतीश कुमार की आलोचना करते संजय दत्त के वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो AI जेनरेटेड है.
Analysis by Hive Moderation
Analysis by Aurigin.ai
Analysis by Resemble.ai
News Report Published by Mid-Day on 25th August, 2019
Instagram Post by Sanjay Dutt on 8th August, 2019
JP Tripathi
December 18, 2025
Runjay Kumar
December 17, 2025
Runjay Kumar
December 15, 2025