Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
बिहार चुनाव में अभिनेता सोनू सूद ने खेसारी लाल यादव का समर्थन किया।
बिहार चुनाव में अभिनेता सोनू सूद ने खेसारी लाल यादव का समर्थन नहीं किया है। वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो AI जेनरेटेड है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने खेसारी लाल यादव का समर्थन किया है, जो इस बार छपरा से आरजेडी (RJD) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वायरल वीडियो में सोनू सूद छपरा से आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव की प्रसंशा करते हुए उनकी जीत की कामना करते दिखाई दे रहे हैं।
करीब 36 सेकंड के वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं, ” मैंने सुना की खेसारी लाल यादव छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें कई लोग खेसारी भाई का विरोध भी कर रहे हैं, तो मैं उन लोगों से यही कहना चाहता हूं कि भाई तुम लोग होते कौन हो दूसरे किसी के फैसला का विरोध करने वाले। तुमको जहां अच्छा लगा तुम वहां गए और खेसारी लाल को जहां अच्छा लगा वो वहां गए। खेसारी लाल बिलकुल सही जगह हैं, मैं खेसारी लाल के साथ हूं और मैं खेसारी लाल को शुभकामना देता हूं कि वह चुनाव जीत जाएं, और लोगों की मदद करें।”
फेसबुक पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “सोनू सूद आए खेसारी लाल यादव के समर्थन में।” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। ऐसे अन्य पोस्ट्स यहां और यहां देखें।

सोनू सूद के वायरल वीडियो की जांच के लिए हमंने इसके कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान अभिनेता सोनू सूद के एक्स हैंडल पर यह वीडियो मिल गया, जिसे 25 अक्टूबर 2025 को पोस्ट किया गया था। करीब 36 सेकंड के इस वीडियो में अभिनेता सोनू सूद प्रेरणादायक पंक्तियाँ पढ़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्होंने कहीं भी खेसारी लाल यादव का नाम नहीं लिया है।
असल वीडियो में सोनू सूद कहते हैं, “किसी ने बड़ी कमाल की बात कही है, अगर आपके पास जरूरत से ज्यादा है तो बड़ी दीवारें नहीं, बल्कि बड़ी मेज बनायें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साथ खा पाएं। क्योंकि बांटने से बढ़ जाता है प्यार और बांटने से घट जाता है गम। बदल जाएगी ये दुनिया अगर हाथ थाम लें हम और तुम। इसीलिए अगर तेरे पास जरूरत से ज्यादा हो तो बांटकर तो देख, बड़ी खुशियां किसी के साथ छांटकर तो देख, फिर देख कैसे ये दुनिया बदलती है। बाकी सब भ्रम है, ये दुनिया सिर्फ प्यार से ही चलती है।”
पढ़ें- क्या बिहार में बीजेपी प्रत्याशी को जूतों की माला पहनाई गई?
खोजने पर हमें सोनू सूद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यह वीडियो मिल गया, जिसे 25 अक्टूबर 2025 को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में भी अभिनेता सोनू सूद प्रेरणादायक पंक्तियाँ पढ़ते नजर आते हैं। वीडियो में कहीं भी उन्होंने खेसारी लाल यादव का नाम नहीं लिया है। इस तरह यह स्पष्ट हो जाता है कि अभिनेता सोनू सूद के असल वीडियो में ऑडियो को अलग से जोड़कर गलत दावा शेयर किया जा रहा है।
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने खेसारी लाल यादव का समर्थन किया?
दावे की पड़ताल के लिए हमने सोनू सूद के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला। लेकिन हालिया दिनों में हमें उनके द्वारा किसी भी राजनीतिक दल के समर्थन जैसा कोई भी वीडियो या बयान नहीं मिला। कीवर्ड्स के जरिए सर्च करने पर भी कोई ऐसी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जहां सोनू सूद ने खेसारी लाल यादव का बिहार चुनाव में समर्थन किया हो।
वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो की जांच के लिए हमने मिसइनफार्मेशन कॉम्बैट एलायंस की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU), जिसका न्यूजचेकर भी हिस्सा है, उनसे संपर्क किया। Hiya Audio Intelligence और Aurigin.ai टूल्स ने जांच के दौरान पाया कि वीडियो में मौजूद ऑडियो AI जेनरेटेड है।


हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि सोनू सूद द्वारा खेसारी लाल यादव का बिहार चुनाव में समर्थन किए जाने के दावे से वायरल हुए वीडियो का ऑडियो AI जेनरेटेड है। असल वीडियो में सोनू सूद प्रेरणादायक पंक्तियाँ पढ़ते नजर आ रहे हैं।
Sources
X Post By Sonu Sood, Dated Oct 25, 2025
Instagram Post By Sonu Sood, Dated Oct 25, 2025
DAU Analysis
Runjay Kumar
December 3, 2025
Runjay Kumar
December 2, 2025
Runjay Kumar
December 1, 2025