Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
बिहार में बीजेपी प्रत्याशी को जूतों की माला पहनकर लोगों ने किया स्वागत।
करीब सात साल पुराना यह वीडियो मध्य प्रदेश का है।
बिहार में बीजेपी प्रत्याशी को जूतों की माला पहनाकर लोगों ने विरोध जताया।

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान किसान इंडिया के यूट्यूब चैनल पर 20 नवंबर 2018 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि मध्य प्रदेश के नागदा में एक व्यक्ति ने बीजेपी नेता दिलीप शेखावत को जूतों की माला पहनाई थी।
20 नवंबर 2018 को वन इंडिया हिंदी के यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो अपलोड किया गया था। वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि जनसम्पर्क के दौरान उज्जैन की नागदा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दिलीप शेखावत को एक युवक ने जूतों का हार पहना दिया। इस घटना के बाद शेखावत के समर्थकों ने युवक की पिटाई भी की थी।
पढ़ें- क्या अभिनेता सलमान खान को पाकिस्तान ने आतंकवादी घोषित कर दिया?
ANI के एक्स हैंडल पर भी इस वीडियो को 20 नवंबर 2018 को अपलोड किया गया था। एक्स पोस्ट में इस घटना को 19 नवंबर का बताते हुए कहा गया है कि मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता दिलीप शेखावत को प्रचार के दौरान एक युवक ने जूतों की माला पहना दी।
हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि बिहार में बीजेपी प्रत्याशी को जूतों की माला पहनाने के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो मध्य प्रदेश का है, और करीब सात साल पुराना है।
Sources
YouTube Video By Kisan India On Nov 20, 2018
YouTube Video By One India Hindi On Nov 20, 2018
X Post By ANI On Nov 20, 2018
Runjay Kumar
December 2, 2025
Runjay Kumar
December 1, 2025
Runjay Kumar
November 29, 2025