Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
रूबिका लियाकत के शो में जवाब देते हुए पाकिस्तानी शख्स ने की अश्लील टिप्पणी
वायरल वीडियो एडिटेड है.
सोशल मीडिया पर टीवी एंकर एवं पत्रकार रूबिका लियाकत का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि रूबिका लियाकत के शो में एक पाकिस्तानी शख्स ने उनको जवाब देते हुए उनपर अश्लील टिप्पणी की.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो 9 अक्टूबर 2025 को न्यूज 18 के यूट्यूब अकाउंट से लाइव किया गया था और रूबिका लियाकत द्वारा होस्ट किए गए इस कार्यक्रम में वह पाकिस्तानी शख्स मौजूद नहीं था, जो वायरल वीडियो में है.
वायरल वीडियो 18 सेकेंड का है जिसमें रूबिका लियाकत अपने कार्यक्रम में यह कहती हुई सुनाई दे रही है कि “आपके रीढ़ में हड्डी नहीं थी, आपके बदन की हड्डियां कहां चली गई”. जिसके जवाब में अट्टा मर्री बलोच परोक्ष रूप से अश्लील टिप्पणी करता है. हम उक्त टिप्पणी को यहां नहीं लिख सकते.
इस वीडियो को X पर असल मानकर कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है.

इसके अलावा यह वीडियो कई फेसबुक अकाउंट से भी शेयर किया गया है.

रूबिका लियाकत के शो में जवाब देते हुए पाकिस्तानी शख्स द्वारा उनपर अश्लील टिप्पणी किए जाने के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल में हमें सबसे पहले रूबिका लियाकत द्वारा बोले जा रहे शब्दों की मदद से गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें एक फेसबुक अकाउंट से 27 अक्टूबर 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, जो रूबिका लियाकत के शो “गूंज” का एक क्लिप था, जिसमें रूबिका लियाकत ने सपा प्रवक्ता फराज किदवई से सवाल पूछते हुए 206 हड्डियों वाली टिप्पणी की थी.

इसके बाद ऊपर मिली जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस कार्यक्रम का पूरा वीडियो 9 अक्टूबर 2025 को न्यूज 18 इंडिया के यूट्यूब अकाउंट से लाइव किया गया मिला. इस वीडियो में रूबिका लियाकत ने लखनऊ में आयोजित बसपा की रैली में मायावती के भाषणों और उसके बाद अखिलेश द्वारा द्वारा दी गई प्रतिक्रियाओं पर डिबेट किया था. इस डिबेट शो में भाजपा प्रवक्ता राजेश चौधरी, समाजवादी प्रवक्ता फराज किदवई समेत कई अन्य राजनीतिक विश्लेषक मौजूद थे, जिसे आप नीचे तस्वीरों में देख सकते हैं.

डिबेट शो में जब रूबिका लियाकत ने 1995 के गेस्ट हाउस कांड को लेकर सवाल पूछा तो सपा प्रवक्ता फराज किदवई ने उसे भाजपा की साजिश बताया. जिसपर रूबिका लियाकत ने प्रतिक्रिया देते हुए उनसे पूछा कि “आप इतने कमजोर थे, आपकी रीड में इतनी हड्डी नहीं थी, ये 206 हड्डियां आपके बदन की कहां चली गई थी कि बीजेपी जो है वो मायावती पर यह सब करवाती रही और आप लोग वहां बैठे देखते रहे”. आप इस लंबे वीडियो में 11 मिनट से उक्त हिस्से को सुन और देख सकते हैं.

इतना ही नहीं, वायरल वीडियो और असल वीडियो का मिलान करने पर हमें कई अंतर भी मिले, जैसे कि ग्राफिक्स और टेक्स्ट फॉण्ट काफी अलग-अलग था. आप नीचे मौजूद तस्वीर में इसे देख सकते हैं.

इसी दौरान हमें यह वायरल वीडियो उक्त शख्स अट्टा मुहम्मद मर्री के फेसबुक अकाउंट से 26 दिसंबर 2025 को अपलोड किया हुआ भी मिला, जिसमें वह यह दिखाता नजर आ रहा है कि वह न्यूज 18 पर रूबिका लियाकत के कार्यक्रम में आमंत्रित था.

इतना ही नहीं हमें उसके अकाउंट पर कई ऐसे वीडियोज मिले, जिसमें वह अपने आप को इंडियन न्यूज चैनल पर आयोजित डिबेट शो में गेस्ट के तौर पर शामिल होने और प्रतिक्रिया देने का दिखावा कर रहा है.

उसके अकाउंट पर ऐसे कुछ वीडियोज को जब हमने असल डिबेट शो वाले वीडियो से मिलान किया, तो वह ऐसे किसी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं था.

हमने अपनी जांच में रूबिका लियाकत से भी संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि अपने शो में उन्होंने अट्टा मुहम्मद मर्री नाम के शख्स को आमंत्रित नहीं किया.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि रूबिका लियाकत के शो में पाकिस्तानी शख्स द्वारा अश्लील टिप्पणी किए जाने के दावे से वायरल यह वीडियो एडिटेड है.
Our Sources
Video streamed by News 18 India on 9th October 2025
Telephonic Conversation with Rubika Liyaquat
JP Tripathi
December 29, 2025
JP Tripathi
December 27, 2025
Salman
December 26, 2025