Authors
Claim
विराट कोहली ने अपना ऑनलाइन कैसीनो बनाया है।
फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट को न्यूज़ रिपोर्ट की तरह पेश किया गया है, जिसमें कथित तौर पर पत्रकार द्वारा कहा जाता है कि ”अगर आप भारत से हैं तो पैसे कमाने का यह मौका ना चूकें, अभी ये एप्लीकेशन इनस्टॉल करें! भारत के प्रसिद्ध कप्तान ने आज अपने ऑनलाइन कैसीनो की घोषणा की है।” जिसके बाद वीडियो में विराट कोहली नज़र आते हैं जो कहते हैं कि ”ये विचार कुछ साल पहले आया, जब मुझे एहसास हुआ कि लोगों को खेल का आनंद लेने और पैसे कमाने का अवसर देना कितना महत्वपूर्ण है। इसलिए मैंने एक ऑनलाइन कैसीनो बनाया है, जहाँ जैकपॉट जीतने की संभावना 250% बढ़ा दी और यहाँ नए उपयोगकर्ताओं को पहले तीन दिन में पचास हज़ार से जीतने की गारंटी है।”
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है – ”अब भारत में आधिकारिक सबसे लोकप्रिय ऐप, 92% खिलाड़ियों ने आज 600,000 INR से अधिक जीते।”
Fact
जांच की शुरुआत में हम कीवर्ड सर्च से विराट कोहली द्वारा ऑनलाइन कैसीनो की घोषणा करने की जानकारी खोजते हैं। लेकिन इस दावे की पुष्टि करती कोई मीडिया रिपोर्ट हमें नहीं मिलती। इसके बाद हम उनके आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट्स को खंगालते हैं, लेकिन वहां भी ऑनलाइन कैसीनो की घोषणा नहीं की गयी है।
पड़ताल में आगे हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें 22 दिसंबर, 2023 को अमेरिकी पत्रकार ग्राहम बेन्सिंगर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शेयर किये गए विराट कोहली के साक्षात्कार का वीडियो मिला।
ग्राहम बेन्सिंगर को अंग्रेजी में दिए गए इंटरव्यू की शुरुआत में हमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा मिला। वीडियो को देखने पर पता चलता है कि इस वीडियो में विराट कोहली ने कहीं भी हिंदी भाषा का प्रयोग नहीं किया। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहीं भी ऑनलाइन कैसीनो की बात नहीं की है।
दोनों वीडियो का मिलान करने पर हम देखते हैं कि ना सिर्फ वीडियो क्लिप में विराट कोहली की कृत्रिम आवाज को जोड़ा गया है, बल्कि वीडियो को विश्वसनीय दिखाने के लिए लिप मूवमेंट के साथ भी छेड़छाड़ की गयी है। वीडियो को गौर से देखने पर हम पाते हैं कि विराट कोहली की बातें होठों से मेल खाएं, इसलिए AI की मदद से मूवमेंट को बदला गया है। वीडियो में मुँह के आसपास धुंधलापन और विकृतियां नज़र आ रही हैं जो असली वीडियो में नहीं हैं।
अपनी जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि विराट कोहली द्वारा ऑनलाइन कैसीनो की घोषणा करने का दावा फ़र्ज़ी है। दावे के साथ शेयर किए गए वीडियो को AI की मदद से बनाया गया है।
Result : False
Sources
Social media handles of Virat Kohli.
Interview Video shared on the official Youtube channel of Graham Bensinger on 22nd December 2023.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z