सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में सड़क पर चलती एक ओपन XUV कार पर कुछ नकाबपोश हथियारों से लैस दिख रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को हरियाणा के गुरुग्राम का बताकर राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “वायरल वीडियो हरियाणा गुड़गांव का बताया जा रहा है जहां एक कार में चार बंदूकधारी मुंह पर कपड़ा बांधकर खुलेआम घूम रहे हैं !

Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले ‘गुरुग्राम में सड़क पर घूम रहे बदमाश’ कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया. लेकिन इस प्रक्रिया में हमें दावे से संबंधित कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
अब हमने इस वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया. इस दौरान हमें reddit.com पर तीन दिन पहले शेयर किया गया यह वीडियो मिला. यहां इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “क्या VIT में आतंकी हमला हुआ?” कई यूजर्स ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में वीडियो को एनएसजी द्वारा की गई मॉकड्रिल का बताया है.
वीडियो को गौर से देखने पर सड़क पर खड़ी कार के बाईं तरफ एक स्तंभ बना है, जहां “VIT University/Vellore Institute of Technology” लिखा है।
University की वेबसाइट को खंगालने पर पता चला कि यह संस्थान तमिलनाडु के वेल्लोर में स्थित है। खोजने पर संस्था की वेबसाइट पर हमें संस्थान के नाम का वह बोर्ड भी मिला, जो वायरल वीडियो में नजर आ रहा है।

‘VIT मॉक ड्रिल’ कीवर्ड को गूगल पर सर्च करने पर हमें द हिंदू द्वारा 02 मार्च, 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के अनुसार, “राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) के परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया, ताकि किसी खतरे की स्थिति में आवश्यक सुरक्षा और बचाव कार्यों का पूर्वाभ्यास किया जा सके।”
बतौर रिपोर्ट, यह अभ्यास तीन घंटे तक चला और इसमें एनएसजी के अधिकारियों ने तमिलनाडु पुलिस के एक विशेष कार्य बल और जिला पुलिस के कमांडो की एक टीम के साथ मिलकर सिल्वर जुबली टॉवर की इमारत के अंदर मॉक ड्रिल की.

जांच के दौरान हमें एक यूट्यूब वीडियो मिला, जहां इसे वेल्लोर में हुए मॉकड्रिल का बताया गया है. वायरल वीडियो और यूट्यूब वीडियो का विश्लेषण करने पर हमने यह पाया कि मॉक ड्रिल के दौरान कार सवार लोग उतरकर बिल्डिंग की ओर दौड़ रहे हैं।

तमिलनाडु सरकार की फैक्ट चेक यूनिट के आधिकारिक X हैंडल से 4 मार्च, 2025 को इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे मॉकड्रिल का बताया गया है. साथ ही उस दावे का खंडन भी किया गया है, जिसमें वीडियो को किसी आतंकी घटना का बताकर शेयर किया जा रहा था.
इस दावे पर अधिक जानकारी के लिए हमने वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के कार्यालय में संपर्क किया. फोन पर हुई बातचीत के दौरान संस्था के PRO ने इस दावे का खंडन किया. उन्होंने कहा कि वीडियो मॉकड्रिल का है.
पढ़ें.. पश्चिम बंगाल में सूटकेस में शव मिलने की घटना लव जिहाद के फर्जी दावे से वायरल
Conclusion
अपनी जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल वीडियो गुरुग्राम का नहीं, बल्कि तमिलनाडु के वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के परिसर में आयोजित मॉकड्रिल का है।
Sources
Media Report by The Hindu
X Post by Fact Check Unit of Tamil Nadu Government
YouTube Video by VIT-Vlogs Channel
Telephone conversation with VIT PRO