Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
बिहार चुनाव के बीच कुशवाहा जाति के घर पर भूमिहारों के हमले का वीडियो।
वायरल दावा गलत है। शेयर किया जा रहा वीडियो बिहार का नहीं, बल्कि राजस्थान का है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार चुनाव के बीच कुशवाहा जाति के घर पर भूमिहारों ने हमला कर दिया। वीडियो में बड़ी संख्या में लोग एक घर के गेट पर लाठी डंडों के साथ हमला करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति हमलावरों को समझाने का प्रयास भी कर रहा है। कई यूजर्स यह भी दावा कर रहे हैं कि बिहार में भाजपा की हार की आशंका से घबराए भूमिहार समाज के लोग पिछड़ी जाति के घर पर हमला कर रहे हैं।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “बिहार में चुनाव के दौरान पिछड़ा वर्ग समुह के एक कुशवाहा के घर पर हमला करते समान्य वर्ग के समुह भुमिहार जाति। क्योंकि बिहार में भाजपा हार रही है, भुमिहार हार रहा है।” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। ऐसे अन्य पोस्ट्स यहां और यहां देखें। यह वीडियो एक्स पर भी इसी तरह के दावे से शेयर किया जा रहा है। पोस्ट्स यहां और यहां देखें।

बिहार में कुशवाहा समाज के घर पर भूमिहारों के हमले का बताकर वायरल हुए वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से ढूंढा। इस दौरान 16 जून 2025 को न्यूज18 हिंदी की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं। रिपोर्ट में इस घटना को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का बताया गया है। खबर के मुताबिक, हनुमानगढ़ के करणीसर गांव में पानी की पाइपलाइन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस विवाद में दोनों पक्षों की तरफ से पथराव और फायरिंग भी की गई थी।

पड़ताल के दौरान हमें पॉलिटिकल पंचायत नामक यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो 17 जून 2025 को अपलोड हुआ मिला। इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो को राजस्थान के हनुमानगढ़ का बताया गया है। वीडियो में बताया गया है कि यह घटना हनुमानगढ़ के करणीसर गांव की है, जहां पानी की पाइपलाइन के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। असल में गांव में पानी की पाइपलाइन को लेकर दो पक्षों में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। इस विवाद के चलते हुई मारपीट में 4 लोग घायल हो गए थे।
पढ़ें- क्या पहले चरण के मतदान के बाद ललन सिंह ने अमित शाह पर धोखा देने का आरोप लगाया?
खोजने पर हमें हनुमानगढ़ ब्रेकिंग न्यूज नामक यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो मिला, जिसे 17 जून 2025 को अपलोड किया गया था। इस रिपोर्ट में भी वीडियो को राजस्थान के हुनमानगढ़ स्थित करणीसर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का बताया गया है।
भूमिहार समाज के लोगों द्वारा बिहार में कुशवाहा समाज के लोगों पर हमले का बताकर वायरल हुआ यह वीडियो हमें पब्लिक एप्प की वेबसाइट पर भी मिल गया, जिसे 17 जून को प्रकाशित किया गया था। इस रिपोर्ट में डीएसपी मीनाक्षी का बयान भी मौजूद है। असल में करणीसर गांव में पानी की पाइपलाइन को लेकर हुए विवाद में हनुमानगढ़ सदर पुलिस ने प्रेम कुमार की शिकायत पर कुल 10 नामजद और करीब 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस घटना के बाद पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में भी लिया था।
हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल दावा गलत है। बिहार में कुशवाहा जाति के घर पर भूमिहारों के हमले का बताकर शेयर किया जा रहा यह वीडियो राजस्थान का है।
Sources
Report News18 Hindi on June 16, 2025
Video Report Political Panchayat on June 17, 2025
Video Report Hanumangarh Breaking News On June 17, 2025
Report Public App on June 17, 2025
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025