Bihar Assembly Election 2025
फैक्ट चेक: बिहार में बीजेपी नेता की गाड़ी पर लोगों ने किया हमला? जानें, वायरल वीडियो का सच
Claim
बिहार में बीजेपी नेता पर हमले का वीडियो।
Fact
यह दावा गलत है। वायरल वीडियो नेपाल का है।
कार को तोड़ती भीड़ का एक वीडियो बिहार में बीजेपी नेता पर हमला किए जाने के दावे से सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में एक कार पर कई लोग हमला करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ जैसे नारे सुनाई पड़ते हैं। दावा किया जा रहा है कि बिहार में गुस्साई भीड़ ने बीजेपी नेता पर हमला बोल दिया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “इ बिहार है मोदी जी यहां आपका दाल नहीं गलने वाला।” वीडियो के ऊपर लिखा है, “बिहार के युवाओं ने भाजपा नेता के कुछ इस तरह का स्वागत किया।” वायरल फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। ऐसे अन्य पोस्ट यहां देखें।

Fact Check/Verification
बिहार में बीजेपी नेता पर हमला किए जाने के दावे से वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान 9 सितंबर 2025 को रिपब्लिक भारत की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में मौजूद वीडियो में वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह वीडियो नेपाल का है, जहां अलग-अलग स्थानों पर सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे। रिपोर्ट में कई अन्य दृश्य भी मौजूद हैं, जो नेपाल में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बताये गए हैं।

खोजने पर हमें The Khangchendzonga Post के फेसबुक पेज पर भी 9 सितंबर 2025 को पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला। इस पोस्ट के कैप्शन में वीडियो को नेपाल के पोखरा का बताया गया है, जहां नेपाल के लोगों ने सरकार के विरोध में हिंसक प्रदर्शन किया था। इस वीडियो में भी वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा नारा मौजूद नहीं है।
पढ़ें- लद्दाख में हुए प्रदर्शन का बताकर वायरल हुआ नेपाल का वीडियो

पड़ताल के दौरान हमें NewsExpress नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी 9 सितंबर 2025 को पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला। इस पोस्ट में वीडियो को नेपाल के पोखरा का बताया गया है। पोस्ट के मुताबिक, गुस्साई भीड़ ने पोखरा में एक सरकारी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस वीडियो में भी ‘वोट-चोर गद्दी छोड़’ जैसे नारे नहीं सुनाई देते। इससे इतना स्पष्ट हो जाता है कि नेपाल में सरकार के खिलाफ हुए प्रदर्शन के इस वीडियो में ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ ऑडियो अलग से जोड़ा गया है।

इसके अलावा, हमें ये वीडियो और इसके दृश्य कई सोशल मीडिया पोस्ट्स, यूट्यूब चैनलों सहित स्थानीय समाचार माध्यमों पर भी मिले, जिनमें वीडियो को नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शन का बताया गया है। इसके अलावा, वीडियो में दिख रही कार का नंबर प्लेट भी बिहार का नहीं है। वीडियो में कार तोड़ने का प्रयास करते युवक ने अपने शरीर पर नेपाली झंडा भी लपेटा हुआ है।
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि बिहार में बीजेपी नेता पर हमला किए जाने के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो नेपाल का है।
Sources
Report- republicbharat.com On Sep 9, 2025
Fb Post The Khangchendzonga Post On Sep 9, 2025
Instagram Post newsexpress1306 On Sep 9, 2025