Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद बिहार में चुनाव आयोग और बीजेपी के खिलाफ जनता विरोध प्रदर्शन कर रही है.
वायरल वीडियो पुराने और असंबंधित हैं. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बिहार में चुनाव आयोग या बीजेपी के ख़िलाफ़ किसी बड़े विरोध प्रदर्शन की कोई विश्वसनीय ख़बर मौजूद नहीं है.
हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले भारी बहुमत के बाद, राज्य में चुनाव आयोग और बीजेपी के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन दिखाने वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि बिहार की जनता चुनाव नतीजों के बाद सड़कों पर उतर आई है और विरोध प्रदर्शन कर रही है.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल हो रहे वीडियो पुराने हैं और बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से इनका कोई संबंध नहीं है.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड बहुमत के साथ जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोग चुनाव नतीजों पर सवाल उठा रहे हैं. इसी कड़ी में अब इन वीडियोज को चुनाव नतीजों के बाद लोगों में फैली कथित अशांति के सबूत के तौर पर शेयर किया जा रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में हजारों की संख्या में लोग चहारदीवारी के दोनों तरफ नज़र आ रहे हैं, जिनमें कुछ लोगों के हाथों में आरजेडी का झंडा भी दिखाई देता है. वायरल दावे के मुताबिक़, यह भीड़ चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रही है. वायरल पोस्ट्स के आर्काइव लिंक यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

गूगल लेंस से वीडियो के कीफ़्रेम्स सर्च पर यह वीडियो हमें 9 नवंबर 2025 के पोस्ट्स में मिला. यानी यह वीडियो चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दो दिन बाद और नतीजों के पांच दिन पहले से इंटरनेट पर मौजूद है. साफ है कि यह चुनाव नतीजों के बाद का वीडियो नहीं है.

9 नवंबर के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स से पता चलता है कि यह वीडियो बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के खंगरैठा हाई स्कूल में भोजपुरी गायक-एक्टर खेसारी लाल यादव की चुनावी जनसभा का है.
9 नवंबर को खेसारी लाल ने आरजेडी उम्मीदवार आसिफ अहमद के समर्थन में खंगरैठा हाई स्कूल के प्रांगण में जनसभा की थी. गूगल मैप्स पर लोकेशन की जांच में हमें यह बिहार के नाहस रूपौली स्थित एक स्कूल के पास का मिला.
इसी स्कूल में 6 नवंबर को तेजस्वी यादव की भी जनसभा हुई थी. ऐसे में, हम स्वतंत्र रूप से यह पुष्टि नहीं करते कि यह वीडियो वास्तव में कब और किसकी जनसभा का है. लेकिन यह स्पष्ट है कि यह आरजेडी की चुनावी जनसभा का वीडियो है, न कि चुनाव नतीजों के बाद विरोध प्रदर्शन का.
इसी तरह, एक वीडियो सामने आया जिसमें चुनाव नतीजों के बाद बिहार में बीजेपी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन का दावा करते हुए सड़कों पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है. वायरल पोस्ट्स के आर्काइव यहां और यहां देखें.

इस वीडियो की जांच के दौरान हमें यह सितंबर 2025 के कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में मिला, यानी यह बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से कई महीने पहले का है. इन पोस्ट्स में बताया गया है कि ये दृश्य दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार के हैं. इससे यह पुष्टि होती है कि वायरल वीडियो बिहार से जुड़ा नहीं है.

इंडिया टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर 22 सितंबर को पोस्ट किए गए वीडियो में यही दृश्य दिखाए गए हैं, जिसमें इसे असम के गुवाहाटी में जुबीन गर्ग की अंतिम यात्रा का बताया गया है.

डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट में भी इसी घटना का ज़िक्र है और वायरल क्लिप से मिलती-जुलती तस्वीरें भी मौजूद हैं.
विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद बिहार में बड़े पैमाने पर किसी विरोध प्रदर्शन की कोई विश्वसनीय ख़बर सामने नहीं आई है. यदि ऐसा होता, तो इतनी बड़ी घटना को मीडिया में व्यापक कवरेज मिलता. लेकिन किसी भी मीडिया आउटलेट ने चुनाव नतीजों के विरोध में किसी बड़े आंदोलन की रिपोर्ट प्रकाशित नहीं की है.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में मतदाताओं की संख्या से अधिक वोट डाले जाने का दावा भ्रामक है
स्पष्ट है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद विरोध प्रदर्शनों के ग़लत दावों के साथ पुराने और असंबंधित वीडियो शेयर किए जा रहे हैं.
Sources
Facebook Post by Rahul Yaduvanshi, Nov 9, 2025
Instagram Post by Hasan Obada, Nov 9, 2025
Instagran Post by Asif Ahmad, Nov 6, 2025
Instagran Post by Asif Ahmad, Nov 8, 2025
Geolocation by Google Maps
Instagran Post by Tinsukia Unofficial, Sep 21, 2025
YouTube Video by Indi Times, Sep 22, 2025
Report by Deccan Herald, Sep 23, 2025
Salman
November 22, 2025
Salman
November 20, 2025
Salman
November 17, 2025