Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नीतीश कुमार की आलोचना करते चिराग पासवान का वीडियो.
चिराग पासवान का यह वीडियो जून 2023 का है, जब नीतीश कुमार महागठबंधन में थे. इसका मौजूदा बिहार विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के मतदान से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार द्वारा चिराग पासवान की सीट पर प्रचार न करने से नाराज़ होकर उन्होंने यह बयान दिया है.
वीडियो में चिराग पासवान कहते दिख रहे हैं, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से कि क्यों 18 साल से मुख्यमंत्री होने के बावजूद बिहार के हालात इतने बदतर हैं? क्यों बिहार में अब तक इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप नहीं हुआ? क्यों बिहार में अपराध अभी तक नियंत्रित नहीं हुआ? क्यों भ्रष्टाचार की देन हर योजना चढ़ती है?”
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि यह वीडियो मौजूदा चुनाव का नहीं, बल्कि 2023 का है, जब नीतीश कुमार महागठबंधन में थे.
गौरतलब है कि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) एनडीए गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें बीजेपी, नीतीश कुमार की जेडीयू, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा और लोजपा (रामविलास) शामिल हैं.
यह वीडियो एक्स और फ़ेसबुक पर खूब शेयर किया जा रहा है. एक एक्स यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “नीतीश कुमार को दलितों का पासवानों का वोट चाहिए। लेकिन चिराग पासवान के सीट पर वो प्रचार नहीं करेंगें! इसीलिए चिराग भड़के! अब तो चुनाव में होगा बवाल!.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें.
इसी दावे के साथ शेयर किए गए अन्य पोस्ट यहां, यहां, यहां यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

संबंधित कीवर्ड्स की मदद से खोजबीन करने पर हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्ज़न केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर मिला. यह वीडियो 23 जून 2023 को पोस्ट किया गया था. इस पोस्ट का कैप्शन था: “मैं चाहता हूं कि जितने भी विपक्षी दल के नेता हैं, सभी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से एक सवाल ज़रूर करें कि उनके 18 वर्षों के शासनकाल के बावजूद बिहार अब तक पिछड़े राज्यों की श्रेणी में क्यों है?”
वीडियो में चिराग पासवान नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए कहते हैं, “आज पूरा विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा किया गया. मैं चाहता हूं कि जितने भी विपक्षी दल के नेता बिहार आए हैं विपक्ष को एकजुट करने की सोच के साथ. वो सबसे पहले नीतीश कुमार जी से सवाल पूछें. वो मुख्यमंत्री भी उनसे सवाल पूछें जिनके राज्यों में सबसे ज़्यादा बिहारी युवा जाते हैं- शिक्षा के लिए, रोज़गार के लिए. वो पूछें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से क्यों 18 साल से मुख्यमंत्री होने के बावजूद बिहार के हालात इतने बदतर हैं? क्यों बिहार में अब तक इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप नहीं हुआ? क्यों बिहार में अपराध अभी तक नियंत्रित नहीं हुआ? क्यों भ्रष्टाचार की देन हर योजना चढ़ती है? जहां एक तरफ़ पुल हवा में गिरता है, वहीं दूसरी तरफ़ बाँध को चूहे कुतर जाते हैं.”
इसके आगे वह कहते हैं, “ये सवाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से इन तमाम विपक्षी दलों के नेता का पूछना ज़रूरी है. पूछें उनसे कि जहां एक तरफ़ आप (नीतीश कुमार) देश का नेतृत्व करने की सोच रख रहे हैं तो वहीं क्यों आपके प्रदेश के हालात इतने बदतर हैं…”
इसके बाद वह शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों और मज़दूरों के मुद्दों पर नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए उनके नेतृत्व पर सवाल उठाते हैं.
इसी वीडियो को लोजपा (रामविलास) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी सहित कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने जून 2023 में शेयर किया था.
दरअसल, चिराग पासवान का यह वीडियो पटना में 23 जून 2023 को हुई विपक्षी दलों की बैठक से जुड़ा है, जिसमें देशभर के गैर-बीजेपी दलों ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में एकजुट होकर चुनाव लड़ने की रणनीति पर चर्चा की थी. इस बैठक की मेजबानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने की थी.
इस बैठक में राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, एमके स्टालिन, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे और महबूबा मुफ़्ती समेत कुल 17 राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए थे.
बता दें कि उस समय बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के साथ महागठबंधन सरकार में थी. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे. अगस्त 2022 में नीतीश कुमार ने एनडीए से अलग होकर महागठबंधन सरकार बनाई थी, जो जनवरी 2024 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उनके फिर से एनडीए में शामिल होने तक चली थी.
स्पष्ट है कि नीतीश कुमार पर हमलावर चिराग पासवान के दो साल पुराने वीडियो को मौजूदा विधानसभा चुनाव से जोड़कर भ्रामक दावा किया जा रहा है.
Sources
Facebook Post by Chirag Paswan, June 23, 2023
Facebook Post by Raju Tiwari, June 23, 2023
Report by The Hindu, June 23, 2023
Report by Aaj Tak, June 23, 2023
Report by Business Standard, Aug 7, 2025
Runjay Kumar
December 15, 2025
JP Tripathi
December 15, 2025
Salman
December 13, 2025