Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
आज तक के एग्ज़िट पोल में बिहार के पहले चरण में जन सुराज पार्टी 60 सीटें जीत रही है, जबकि एनडीए को 26 और महागठबंधन को 33 सीटें मिल रही हैं.
वायरल ग्राफ़िक फ़ेक है. 'आज तक' ने बिहार चुनाव के पहले चरण को लेकर कोई एग्ज़िट पोल जारी नहीं किया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद सोशल मीडिया पर एक कथित ‘आज तक’ के ग्राफ़िक का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया गया है कि जन सुराज पार्टी पहले चरण की 121 सीटों में से 60 सीटें जीतती हुई दिखाई दे रही है, जबकि एनडीए को 26 और महागठबंधन को 33 सीटें जीतते हुए दिखाया गया है.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल ग्राफ़िक फ़ेक है. ‘आज तक’ ने अब तक बिहार चुनाव को लेकर ऐसा कोई एग्ज़िट पोल जारी नहीं किया है.
बिहार में गुरुवार, 6 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान के दौरान कुल 64.66 प्रतिशत वोटिंग हुई है. मतदान प्रतिशत को तमाम नेता अपनी अपनी जीत बताकर पेश कर रहे हैं. इसी पृष्ठभूमि में वायरल ग्राफ़िक शेयर किया जा रहा है.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वायरल ग्राफ़िक को पोस्ट करते हुए लिखा, “पहले चरण में दिखा PK का कमाल, जनता बोली — अबकी बार जन सुराज सरकार!” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें.

वायरल ग्राफ़िक की जांच के लिए सबसे पहले हमने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद जारी हुए एग्ज़िट पोल से जुड़ी जानकारी के लिए गूगल सर्च किया. लेकिन किसी भी न्यूज़ चैनल या एजेंसी द्वारा ऐसा कोई एग्ज़िट पोल जारी किया गया दिखाई नहीं दिया.
सबसे पहले ध्यान देने वाली बात यह है कि एग्ज़िट पोल हमेशा पूरे मतदान के बाद ही जारी किए जाते हैं. यानी अगर चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं, तो दोनों चरणों के मतदान पूरे होने के बाद उसी शाम या अगले दिन एग्ज़िट पोल जारी किए जाते हैं. अगर चार चरणों में मतदान हो रहा हो, तो चारों चरण पूरे होने के बाद ही एग्ज़िट पोल दिखाए जाते हैं.
यह चुनाव आयोग की स्पष्ट गाइडलाइन है कि अंतिम चरण का मतदान पूरा होने से पहले एग्ज़िट पोल प्रकाशित नहीं होने चाहिए. यह नियम जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126A के तहत लागू किया गया है. लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं दिखा, क्योंकि वायरल ग्राफ़िक पहले चरण के मतदान के तुरंत बाद ही सामने आया है.
इसके बाद हमने ‘आज तक’ की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स को खंगाला, लेकिन वहां भी हमें ऐसा कोई एग्ज़िट पोल या ग्राफ़िक नहीं मिला.
जांच के दौरान हमें ‘आज तक’ एंकर श्वेता सिंह के शो का एक वीडियो मिला, जिसमें वे ठीक वायरल स्क्रीनशॉट वाले ड्रेस में दिखाई दे रही हैं, लेकिन इस पूरे शो में कहीं भी एग्ज़िट पोल का ज़िक्र नहीं किया गया है. शो में सिर्फ़ बिहार में इस बार बढ़े मतदान प्रतिशत और नेताओं के दावों पर चर्चा की गई थी, न कि किसी सीट प्रोजेक्शन या नतीजों पर.
‘आज तक’ के इस प्रोग्राम को उनके एक्स और फ़ेसबुक पेजों पर भी 7 नवंबर को पोस्ट किया गया था. इसमें कहीं भी प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी, एनडीए या महागठबंधन को लेकर एग्ज़िट पोल का ज़िक्र नहीं है, और न ही पूरे शो में ऐसा कोई ग्राफ़िक नज़र आता है.
इसके अलावा, हमें वायरल ग्राफ़िक में कई विसंगतियां भी नज़र आईं. जैसे, ग्राफ़िक के नीचे दिख रहा टिकर जिसमें प्रशांत किशोर का ज़िक्र है, बेहद असामान्य है. ग्राफ़िक का सफेद बैकग्राउंड और फ़ॉन्ट स्टाइल ‘आज तक’ की विज़ुअल आइडेंटिटी से मेल नहीं खाता. आम तौर पर ‘आज तक’ के ग्राफ़िक्स में गठबंधन के नाम हिंदी में लिखे होते हैं, जबकि वायरल इमेज में NDA, MGB, JSP जैसे शब्द अंग्रेज़ी में लिखे गए हैं.
इसके अलावा, ‘आज तक’ के शो में ‘बिहार के बाजीगर कौन?’ टेक्स्ट के साथ नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के कटआउट दिखाई देते हैं, जबकि वायरल ग्राफ़िक में इन कटआउट्स की अदला-बदली की गई है और उसमें प्रशांत किशोर का एक कटआउट जोड़ा गया है.

इसके बाद हमने ‘आज तक’ की एंकर से संपर्क किया. उन्होंने इस वायरल ग्राफ़िक को फ़ेक बताया. साथ ही, ‘आज तक’ की एडिटोरियल टीम के एक सीनियर मैनेजिंग एडिटर से भी हमारी बात हुई, जिन्होंने पुष्टि की कि वायरल हो रहा ग्राफ़िक फ़र्ज़ी है. चैनल ने ऐसा कोई एग्ज़िट पोल जारी नहीं किया है.
उन्होंने न्यूज़चेकर को बताया कि ‘आज तक’ का एग्ज़िट पोल बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद 11 या 12 नवंबर को जारी किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि वायरल ग्राफ़िक में इस्तेमाल किया गया फ़ॉन्ट और टिकर स्टाइल ‘आज तक’ का नहीं है.
‘आज तक’ की वेबसाइट पर भी यही लिखा है कि बिहार विधानसभा चुनाव का एग्ज़िट पोल 11 नवंबर को दूसरे यानी आख़िरी चरण के मतदान के बाद प्रकाशित किया जाएगा.

‘आज तक’ ने एक्स पोस्ट के ज़रिए स्पष्ट किया कि वायरल हो रहा एग्ज़िट पोल फ़र्ज़ी है. चैनल ने बिहार चुनाव को लेकर ऐसा कोई एग्ज़िट पोल प्रकाशित नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: क्या चिराग पासवान को वोट चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया?
स्पष्ट है कि वायरल हो रहा एग्ज़िट पोल का ग्राफ़िक फ़ेक है. ‘आज तक’ ने ऐसा कोई एग्ज़िट पोल जारी नहीं किया है, जिसमें जन सुराज पार्टी को पहले चरण के बाद 60 सीटें जीतते हुए दिखाया गया हो.
Sources
YouTube video by Aaj Tak, November 7, 2025
X post by Aaj Tak, November 7, 2025
Facebook post by Aaj Tak, November 7, 2025
X post by Aaj Tak, November 8, 2025
Aaj Tak website
Report by Deccan Herald, Apr 12, 2024
Telephonic conversation with senior editors from India Today’s Editorial Team
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025