Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
चंद्रशेखर बिहार में बीजेपी गठबंधन को समर्थन देने के लिए एनडीए सहयोगी नीतीश कुमार से मिले.
यह तस्वीर हालिया नहीं, बल्कि 2022 की है, जब नीतीश कुमार आरजेडी और कांग्रेस के साथ महागठबंधन में थे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर आज़ाद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर हालिया मुलाक़ात के तौर पर शेयर की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि चंद्रशेखर बिहार में बीजेपी गठबंधन को समर्थन देने के लिए एनडीए सहयोगी नीतीश कुमार से मिले.
गौरतलब है कि हाल ही में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने घोषणा की थी कि पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. यूज़र्स का कहना है कि वे ऐसा बसपा को नुकसान पहुंचाने के लिए कर रहे हैं. इसी पृष्ठभूमि में नीतीश कुमार और चंद्रशेखर की तस्वीर शेयर की जा रही है.
एक्स पर एक यूज़र ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “बिहार विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव में लगी हुई है। इधर UP में मुस्लिम समाज के हमदर्द होने का दिखावा करने वाले चंद्रशेखर रावण बसपा को नुकसान पहुंचाने के लिए बीजेपी गठबंधन को समर्थन देने बिहार पहुंच गए, इससे साफ है. कौन बीजेपी का एजेंट है.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें.

इस तस्वीर को हालिया बताकर शेयर किए गए पोस्ट्स के आर्काइव लिंक यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर आज़ाद की हालिया मुलाकात की बताकर शेयर की जा रही तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह 15 सितंबर 2022 की एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट में मिली. इससे साफ़ होता है कि यह एक पुरानी तस्वीर है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि एनडीए गठबंधन से अलग होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विपक्षी दलों के नेताओं को एकजुट करने में लगे हुए हैं. इसी सिलसिले में भीम आर्मी के चीफ़ और आज़ाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आज़ाद ने नीतीश कुमार से मुलाक़ात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा और रणनीति पर बात की.
इस मुलाक़ात की तस्वीर एबीपी बिहार के यूट्यूब चैनल पर 16 सितंबर 2022 की रिपोर्ट में भी देखी जा सकती है.
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि मुलाक़ात नई दिल्ली में हुई थी या बिहार में. 15 सितंबर 2022 के चंद्रशेखर आज़ाद के एक एक्स पोस्ट के मुताबिक़, वे उस दिन पटना में थे.
नीतीश कुमार अगस्त 2022 में एनडीए से अलग हुए थे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू के बीजेपी से नाता तोड़ने और एनडीए गठबंधन से अलग होने के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.
अगस्त 10, 2022 को प्रकाशित द हिन्दू की रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार में पांच साल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटी मारते हुए आरजेडी से फिर हाथ मिला लिया है, जिससे उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 2017 में नाता तोड़ लिया था. वह आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन के नेता चुने गए हैं. उन्होंने सात दलों के 164 विधायकों के समर्थन से अगली सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के समक्ष दावा पेश किया.
जनवरी 2024 में फिर से एनडीए में शामिल हुए
हालांकि, क़रीब 17 महीने तक महागठबंधन के साथ सरकार चलाने के बाद जनवरी 2024 में नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर फिर से एनडीए में शामिल हो गए.
स्पष्ट है कि नीतीश कुमार और चंद्रशेखर आज़ाद की मुलाक़ात की यह तस्वीर 2022 की है, जब नीतीश बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन के साथ थे.
Sources
ABP Live report, Sep 15, 2022
ABP Bihar YouTube, Sep 16, 2022
India Today report, Aug 9, 2022
The Hindu report, Aug 10, 2022
Indian Express report, Jan 28, 2024
NDTV report, Aug 31, 2025
Runjay Kumar
November 26, 2025
JP Tripathi
November 25, 2025
Runjay Kumar
November 25, 2025