Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद 'वोट चोरी' का आरोप लगाते 'खान सर' का वीडियो।
वायरल दावा गलत है। 'खान सर' का यह वीडियो एडिटेड है।
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाते ‘खान सर’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में वह चुनाव नतीजों पर आश्चर्य जताते हुए तेजस्वी यादव को हाईकोर्ट जाने की सलाह दे रहे हैं। चर्चित कोचिंग टीचर ‘खान सर’ वीडियो में कहते हैं, ” हम तो आरजेडी को वोट दिया पर हमें ये नहीं पता था कि इतनी सीट से हार जायेगा। हमें तो राहुल गांधी की बात पर विश्वास नहीं होता था, लेकिन हमें भी लग रहा है कि वोट चोरी हुआ है और जल्द ही तेजस्वी को हाई कोर्ट में जाकर बातें करना चाहिए। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “खान सर को भी लगता है की वोट चोरी हुआ है। पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। ऐसे अन्य पोस्ट्स यहां और यहां देखें।

‘वोट चोरी’ का आरोप लगाते ‘खान सर’ के वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से ढूंढा। इस दौरान Zee बिहार-झारखंड के यूट्यूब चैनल पर 31 जुलाई 2024 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो में वायरल क्लिप का हिस्सा भी मौजूद है। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि ‘दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग संस्थान में छात्रों की मौत के बाद पटना सहित पूरे बिहार के कोचिंग संस्थानों की जांच की जा रही है। दिल्ली के कोचिंग संस्थान की लाइब्रेरी में तीन छात्रों की मौत के बाद पटना में भी जांच कर सिलसिला शुरू हुआ है, जिसमें खान सर के कोचिंग सेंटर पर भी टीम जांच कर रही है खान सर के कोचिंग सेंटर पर सदर एसडीएम ने मंगलवार को निरीक्षण किया।’
इस वीडियो में पत्रकार द्वारा ‘खान सर’ से पूछा जाता है कि कोचिंग सेंटर में टीन शेड लगे होने से छात्रों को दिक्कत होती है। पूछे गए सवाल के जवाब में वह कहते हैं कि टीन शेड में पंखा इत्यादि लगाया गया होता है। इसके अलावा वह कोचिंग संस्थान में अव्यवस्थाओं को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते नजर आते हैं। पूरे वीडियो में कहीं भी उन्होंने ‘वोट चोरी’ जैसे किसी भी मुद्दे पर बात नहीं की थी।
इससे यह स्पष्ट है कि असल वीडियो में मौजूद ऑडियो से छेड़छाड़ की गई है और अलग से ऑडियो जोड़कर गलत दावा वायरल किया जा रहा है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे बीते 14 नवंबर को घोषित किए गए थे, जबकि उनका यह वीडियो करीब 1 साल से अधिक पुराना है। इससे यह स्पष्ट है कि इस वीडियो का हालिया बिहार चुनाव से कोई संबंध नहीं है।
पढ़ें- हाईवे पर बिखरे रुपयों को लूटते लोगों का यह वीडियो यूपी का नहीं, बल्कि AI जेनरेटेड है
इसके अलावा, हमने वायरल दावे से संबंधित कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया, लेकिन हमें कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जहां यह बताया गया हो कि ‘खान सर’ ने बिहार चुनाव के नतीजों के बाद ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया हो।
वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें इसमें ‘खान सर’ द्वारा बोली जा रही बातों और और उनके लिपसिंक में असमानता दिखी। अक्सर ऐसा तब होता है, जब वीडियो या वीडियो में मौजूद ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की जाती है।
AI डिटेक्शन टूल aurigin.ai ने वीडियो में मौजूद स्पीच को 100 प्रतिशत AI जेनरेटेड बताया।

RESEMBLE.AI टूल ने भी वीडियो में मौजूद ऑडियो को फेक बताया है।

हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि बिहार चुनाव में ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाते ‘खान सर’ का यह वायरल वीडियो एडिटेड है।
Sources
Video Report by Zee Bihar Jharkhand On July 31, 2024
Aurigin.ai
Resemble.ai
Runjay Kumar
December 2, 2025
Runjay Kumar
December 1, 2025
Runjay Kumar
November 29, 2025