Bihar Assembly Election 2025
फ़ैक्ट चेक: क्या मुख्यमंत्री पद की शपथ से पहले नीतीश कुमार ने लालू यादव के घर जाकर मुलाक़ात की?
Claim
नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले लालू प्रसाद यादव के घर जाकर मुलाक़ात की.
Fact
दावा ग़लत है. वायरल वीडियो 15 जनवरी 2024 के दही-चूड़ा भोज का है, जबकि तस्वीर 17 अगस्त 2022 की मुलाक़ात की है.
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद 20 नवंबर को नीतीश कुमार ने दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो और एक तस्वीर वायरल हैं. दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने शपथ लेने से पहले लालू प्रसाद यादव से मुलाक़ात की.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि यह दावा ग़लत है. वायरल वीडियो और तस्वीर दोनों पुराने हैं और इनका शपथ ग्रहण समारोह से कोई संबंध नहीं है.
गौरतलब है कि गुरुवार, 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो और तस्वीर का एक कोलाज पोस्ट करते हुए लिखा, “सपत लेने से पहले नीतीश कुमार पहुंचे लालू यादव के घर पर.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

Fact Check/Verification
सबसे पहले, हमने संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिये गूगल सर्च किया और 20 नवंबर को नीतीश कुमार के दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मुलाक़ात करने या उनके घर जाने को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स को खोजा. लेकिन इसकी पुष्टि करने वाली कोई भी विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली. राजनीतिक गलियारों में और बिहार की राजनीति कवर करने वाले पत्रकारों के बीच ऐसी किसी मुलाक़ात की चर्चा देखने को नहीं मिली. अगर ऐसा हुआ होता तो यह निश्चित तौर पर बड़ी ख़बर बनती.
क्या शपथ लेने से पहले लालू यादव के घर गए नीतीश कुमार?
इसके बाद, हमने वायरल वीडियो के कीफ़्रेम्स को गूगल लेंस के ज़रिये सर्च किया. इस दौरान हमें यह वीडियो 15 जनवरी 2024 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिला, जिनमें बताया गया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए थे. साफ़ है कि लगभग दो साल पुराने वीडियो को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है.
15 जून 2024 को प्रकाशित दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट में भी बताया गया है कि मकर संक्रांति के अवसर पर नीतीश कुमार राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर गए थे, जहां वे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से आयोजित दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान नीतीश कुमार के साथ जेडीयू नेता ललन सिंह भी मौजूद थे। राबड़ी आवास पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का स्वागत किया. इसके बाद नीतीश, लालू, तेजस्वी और अन्य लोग अलाव सेंकते हुए दही-चूड़ा का स्वाद लेते नज़र आए.
न्यूज़18 हिंदी, एनडीटीवी और आज तक समेत कई मीडिया आउटलेट्स ने राबड़ी आवास पर दही-चूड़ा भोज को लेकर खबरें प्रकाशित की थीं.
इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को गूगल लेंस के ज़रिये खोजा. इसमें हमें यह तस्वीर तेजस्वी यादव के एक्स हैंडल पर 17 अगस्त 2022 के एक पोस्ट में मिली. इस पोस्ट में तेजस्वी ने लिखा था, “आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी से मिलने पहुंचे.”
इस दौरान हमें इसी मुलाक़ात को लेकर एनडीटीवी और आज तक समेत कई मीडिया आउटलेट्स की 17 और 18 अगस्त 2022 की रिपोर्ट भी मिली, जिनमें इसी मुलाक़ात की तस्वीरें प्रकाशित की गई थीं.
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में किसी निर्दलीय उम्मीदवार को नहीं मिला ज़ीरो वोट, वायरल दावा फर्जी है
Conclusion
स्पष्ट है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू यादव की मुलाक़ात से जुड़ी वायरल तस्वीर और वीडियो दोनों सालों पुराने हैं, और नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से ठीक पहले लालू यादव के घर जाने का दावा ग़लत है.
Sources
YouTube video by TV9 Bharatvarsh, Jan 15, 2024
YouTube video by Zee Bihar Jharkhand, Jan 15, 2024
Report by Jagran, Jan 15, 2024
Report by News18 Hindi, Jan 15, 2024
Report by NDTV, Jan 15, 2024
Report by AajTak, Jan 15, 2024
X Post by Tejashwi Yadav, Aug 17, 2022
Report by Aaj Tak, Aug 17, 2022
Report by NDTV India, Aug 18, 2022
YouTube video by NDTV, Aug 18, 2022