Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि एक श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे नीतीश कुमार ने अपने बेटे निशांत पर ही फूल बरसा दिया। पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। ऐसे अन्य पोस्ट्स यहां, यहां और यहां देखें।

Fact
श्रद्धांजलि सभा में नीतीश कुमार द्वारा अपने बेटे निशांत पर फूल बरसाने के दावे से वायरल हुए वीडियो की जांच के लिए कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें लोकमत हिंदी की वेबसाइट पर 9 नवंबर 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वीडियो के दृश्य मौजूद हैं। रिपोर्ट में बताया गया है बिहार के कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी के पिता की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे नीतीश कुमार ने उनके पिता की तस्वीर पर फूल चढ़ाने के बजाय अशोक चौधरी पर ही फूल चढ़ा दिए थे।

पड़ताल के दौरान 7 नवंबर 2023 को न्यूज18 इंडिया के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया यह वीडियो मिला। वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि मंत्री अशोक चौधरी के पिता स्वर्गीय महावीर चौधरी की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे बिहार के सीएम ने उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ाने के बजाय अशोक चौधरी पर ही फूल बरसा दिए।
पढ़ें- नाले के पानी से बिरयानी बनाते व्यक्ति का यह वायरल वीडियो AI जेनरेटेड है
7 नवंबर 2023 को न्यूज स्टेट बिहार-झारखंड ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो अपलोड किया था। यहां भी बताया गया है कि बिहार के मंत्री अशोक चौधरी के पिता महावीर चौधरी की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे नितीश कुमार ने अशोक चौधरी पर ही फूल बरसा दिए थे।
हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से स्पष्ट है कि नितीश कुमार द्वारा अपने बेटे निशांत पर फूल बरसाने का दावा भ्रामक है। 2 साल पुराने इस वीडियो में नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत पर नहीं, बल्कि बिहार के मंत्री अशोक चौधरी पर फूल बरसा रहे थे।
Sources
Report Lokmat Hindi on Nov 9, 2023
Video Report by News18 on Nov 7, 2023
Video Report by News State Bihar-Jharkhand on Nov 7, 2023