एक पोस्ट के जरिए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान दावा सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. पहले चरण का मतदान 21 अक्तूबर को होगा, अंतिम चरण 20 नवंबर को और नतीजे 24 नवंबर को घोषित किये जाएंगे.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि चुनाव आयोग ने अभी तक बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा नहीं की है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फ़ेसबुक पर शेयर की जा रही पोस्ट्स में यूज़र्स लिख रहे हैं, “बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान. बिहार विधानसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा कर दी गई है. पटना. बिहार विधान सभा चुनाव के तिथियों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का मतदान 21 अक्तूबर को होगा और आख़िरी चरण का मतदान होगा 20 नवंबर को, जबकि चुनाव का नतीजा 24 नवंबर को आएगा…”

अन्य वायरल पोस्ट्स के आर्काइव लिंक यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
यह दावा हमें हमारी व्हाट्सऐप टिपलाइन पर भी प्राप्त हुआ.

Fact Check/Verification
बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा से जुड़े दावे की जांच के लिए जब हमने संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिए गूगल सर्च किया, तो हमें ऐसी कोई भी न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली, जो वायरल दावे की पुष्टि करती हो.
हमने बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के आधिकारिक एक्स और फ़ेसबुक अकाउंट की जांच की और वेबसाइट भी खंगाली, लेकिन विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला.
तेलंगाना में रेलवे ट्रैक पर कार चलाने वाली महिला मुस्लिम नहीं है
इसके बाद, हमने बिहार के डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर धीरज कुमार से संपर्क किया और उनसे विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर जानकारी ली. उन्होंने कहा, “अभी तक चुनाव की तारीखें घोषित नहीं की गई हैं. इसके लिए बाकायदा एक नोटिफिकेशन जारी किया जाता है, जो अब तक नहीं हुआ है. तारीखों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए मीडिया के सामने की जाती है. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर सोशल मीडिया पर जो कुछ भी कहा जा रहा है, वह फ़ेक है.”
वायरल हो रहा चुनावी कार्यक्रम 2010 का है
हमारी जांच में सामने आया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नाम पर जो पूरा चुनावी कार्यक्रम सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, वह असल में साल 2010 का है. उस समय, 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में 21 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच 6 चरणों में मतदान हुआ था, और नतीजे 24 नवंबर को घोषित किए गए थे. वहीं, इसकी अधिसूचना 6 सितंबर, 2010 को जारी हुई थी.
Conclusion
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के शेड्यूल को 2025 के आगामी चुनाव का बताकर शेयर किया जा रहा है, जबकि अभी तक चुनाव आयोग ने चुनाव की तिथियों की घोषणा नहीं की है.
Sources
Press Information Bureau (PIB) Press Note in 2010
Phonetic Conversation with Deputy Election Officer, Bihar