Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
बिहार विधानसभा चुनाव में एक निर्दलीय उम्मीदवार को एक भी वोट नहीं मिला.
बिहार चुनाव में किसी निर्दलीय उम्मीदवार को एक भी वोट न मिलने का दावा ग़लत है. वीडियो में दिख रही महिला आरजेडी उम्मीदवार रहीं शिवानी शुक्ला हैं, जिन्हें लगभग 95 हज़ार वोट मिले थे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके ज़रिए दावा किया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एक निर्दलीय प्रत्याशी को एक भी वोट नहीं मिला, यानी उसे ज़ीरो वोट मिला है. वीडियो शेयर करते हुए लोग चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं.
वीडियो में नज़र आने वाली महिला को एक निर्दलीय उम्मीदवार बताया जा रहा है. वीडियो में महिला कहती हुई सुनाई देती है, “सब लोगों को लगता है कि ये हमारी हार है. लेकिन बहुत सारी चीजें बहुत साफ-साफ दिख रही हैं. अगर किसी निर्दलीय प्रत्याशी को जीरो वोट मिल रहा है तो क्या उसने खुद को भी वोट नहीं किया? ये सोचने की बात है. सोचिए, सबको सोचना चाहिए कि हुआ क्या है?”
हालांकि, वायरल दावा ग़लत है. वीडियो में दिख रही महिला कोई निर्दलीय उम्मीदवार नहीं, बल्कि लालगंज विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार रहीं शिवानी शुक्ला हैं, जिन्हें लगभग 95 हज़ार वोट मिले थे.
एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “ज़ब एक निर्दलीय उम्मीदवार को एक भी वोट नहीं मिला, यह सोचने वाली बात है. खुद का वोट नहीं निकला, सवाल तो उठेंगे ही. यह केसे हो सकता है.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें.

इसी तरह के दावों के साथ शेयर किए गए अन्य पोस्ट्स के आर्काइव यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखें.
वायरल वीडियो के कीफ़्रेम्स को गूगल लेंस के ज़रिए सर्च करने पर हमें ‘फ़र्स्ट बिहार झारखंड’ के 17 नवंबर के एक्स पोस्ट में यही वीडियो मिला. पोस्ट के मुताबिक, यह महिला मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला हैं.
बता दें कि शिवानी शुक्ला, बिहार के बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं, जिन्होंने आरजेडी के टिकट पर वैशाली ज़िले की लालगंज सीट से चुनाव लड़ा था.
हालांकि, शिवानी शुक्ला को बीजेपी उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा था. शिवानी शुक्ला को कुल 95,483 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के संजय कुमार को 1,27,650 वोट मिले, जिसके चलते शिवानी शुक्ला लगभग 32,000 से अधिक वोटों से हार गईं.

इससे यह साफ़ हो जाता है कि वायरल पोस्ट में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर प्रचारित शिवानी शुक्ला के वीडियो के साथ किया गया ‘एक भी वोट नहीं मिलने’ वाला दावा ग़लत है. शिवानी शुक्ला न तो निर्दलीय उम्मीदवार थीं और न ही उन्हें ज़ीरो वोट मिले थे.
‘फ़र्स्ट बिहार झारखंड’ के यूट्यूब चैनल पर भी इसी वीडियो का लंबा वर्ज़न मौजूद है. चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद पटना में 17 नवंबर को हुई बैठक से बाहर निकलते समय शिवानी शुक्ला ने मीडिया से बातचीत की थी. वीडियो में 2:50 की समयावधि पर वो एक पत्रकार के उस सवाल का जवाब दे रही थीं, जिसमें पार्टी की बड़ी हार को लेकर सवाल पूछा गया था. इस पर उन्होंने कहा था, “अगर किसी निर्दलीय प्रत्याशी को ज़ीरो वोट मिल रहा है तो क्या उसने खुद को भी वोट नहीं किया? यह सोचने की बात है.”
हालांकि, उन्होंने अपने बयान में यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस निर्दलीय उम्मीदवार, किस विधानसभा सीट या महज़ किसी ख़ास बूथ की बात कर रही थीं.
हमने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर बिहार की सभी 243 सीटों के नतीजों को एक-एक करके देखा, लेकिन हमें ऐसी एक भी सीट नहीं मिली जहां किसी निर्दलीय उम्मीदवार को ज़ीरो वोट मिला हो, या यूं कहें कि किसी उम्मीदवार को एक भी वोट न मिला हो.
निर्दलीय उम्मीदवारों में सबसे कम 90 वोट गया टाउन सीट से शिवम कुमार सिन्हा को मिले थे। इसी सीट से एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार संजीत कुमार को 99 वोट मिले थे.

स्पष्ट है कि बिहार चुनाव में किसी निर्दलीय उम्मीदवार को ज़ीरो वोट मिलने का दावा पूरी तरह ग़लत है.
Sources
X Post by First Bihar Jharkhand, Nov 17, 2025
YouTube video by First Bihar Jharkhand, Nov 17, 2025
Report by Hindustan, Oct 17, 2025
ECI Results
Salman
November 22, 2025
Salman
November 18, 2025
Runjay Kumar
November 15, 2025