Authors
Common Myth
सात समंदर पार बसा अमेरिका वो शहर है जहां दुनिया के हर कोने से लोग नौकरी करने, बिजनेस करने या फिर पढ़ाई करने जाना चाहते हैं। यह देश कई कारणों से दुनिया का नंबर 1 देश भी कहलाता है। चीन और भारत के बाद अमेरिका ही वो देश है जिसकी जनसंख्या सबसे ज्यादा है। लेकिन इस सुपर पावर देश की खोज आखिर किसने की? अब आप कहेंगे आसान है ये तो क्रिस्टोफर कोलंबस की खोज है। जी नहीं, हमारी तरह आप भी अब तक एक भ्रम में थे। तो अगर कोलंबस हो शख्स नहीं है जिसने अमेरिका की खोज की तो फिर किसने इस देश को खोजा होगा?
Fact
इतिहास के मुताबिक 1492 में कोलंबस ने अमेरिका की जमीन पर कदम रखा था, लेकिन ऐसा तब हुआ था जब वह भारत के लिए एक समुद्री रास्ते की खोज कर रहे थे। क्रिस्टोफ़र कोलंबस निकले तो की तलाश में थे लेकिन अनजाने में वह अमेरिका की धरती पर जा पहुंचे। जब कोलंबस वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां पर पहले से ही आदिवासियों का राज है। कोलंबस को वहां देखकर आदिवासी लोग घबरा जरूर गए, 15,000 साल पहले से वहां पर आदिवासियों ने अपना डेरा जमाया हुआ था। कोलंबस के वहां आने से पहले ही वहां कई छोटी बड़ी कोलोनियां बसी हुई थीं। इन लोगों को क्लोविस लोग कहा जाता है, जानकार तो ये भी कहते हैं कि अमेरिका में क्लोविस लोगों से भी पहले लोग रहा करते थे। तो क्या कोलंबस पहले यूरोपियन थे जिन्होंने अमेरिका की खोज की? ऐसे सबूत पाए गए हैं जिससे ये पता चलता है कि वाइकिंग्स कोलंबस से पहले अमेरिका पहुंच चुके थे।
Sources
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044)