Friday, March 14, 2025

Common Myth

समंदर में एक बूंद खून भी सूंघ लेती है शार्क!

Written By Neha Verma
Oct 20, 2019
image

Common Myth

क्या आपको पता है शार्क इतनी बड़ी शिकारी होती है कि मीलोंं दूर से ही शिकार की पहचान कर लेती है। वो कोसों दूर से खून की एक बूंद को भी सूंघ लेती है।

Fact

ये कहना ग़लत नहीं है कि शार्क एक तेज़ और जानलेवा शिकारी है दूर से ही वो अपने शिकार को पहचान लेती है। शार्क समुद्र में अन्य प्राणियों में सबसे बेहतरीन शिकारी होती है। यह अपने खतरनाक जबड़े और दांत की मदद से शिकार करती है। पर ये कहना कि शार्क खून की एक बूंद भी मीलों दूर से सूंघ लेती है ज्यादा बढ़ा चढ़ा कर कहने वाली बातें हैं। 

इंसानों के मुकाबले शार्क की सूंघने की क्षमता और सूंघने वाली प्रणाली काफी तेज़ होती हैं। शार्क की नाक इंसानों की नाक के उलट उनके थूथन के नीचे स्थित है, जो कि पूरी तरह से महक के लिए उपयोग किए जाते हैं, सांस लेने के लिए नहीं। इनमें ख़ास तरीके की कोशिकाएं (cell) मौजूद होते हैं जो गंध सूंघने का काम करते हैं। नाक से जब पानी होकर गुजरता है तो उसमें मिले रसायन की गंध के सिगनल ये कोशिकाएं दिमाग तक पहुंचाती हैं। 

इन कोशिकाओं की संवेदनशीलता और ऑलफेक्ट्री बल्ब (घ्राण पिंड) का बड़ा आकार, शार्क कम से कम मात्रा में मौजूद कुछ रसायन की पहचान कर लेती हैं। शार्क की अलग-अलग प्रजातियों और रसायन के प्रकार पर भी सूंघने की क्षमता निर्भर करती है। जैसे एक घर के स्विमिंग पूल में मौजूद टूना मछली के तेल की 10 बूंदे भी लेमन शार्क सूंघ लेती है तो कई शार्क ऑलंपिक खेल के स्विमिंग पूल में 1 बूंद से भी शिकार का पता लगा लेती हैं। कई शार्क मीलों दूर से भी अपने शिकार की पहचान कर लेती हैं लेकिन ये पानी की बहती दिशा और तीव्रता पर भी निर्भर करता है।

Sources

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,450

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।