Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Common Myth
द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना एक ऐसी मानव निर्मित संरचना है जिसे अंतरिक्ष और चांद से देखा जा सकता है। ऐसा दावा कई वेबसाइट्स करती आ रही हैं चीन के दीवार के बारे में रोचक तथ्य, चीन की दीवार के बारे में रहस्य्मयी बातें नाम के कई लेख भी छपे हैं। NGschool यूट्यूब चैनल के हिसाब से चीन की दीवार को चांद से भी देखा जा सकता है।
बचपन से हमने ये सुना है कि द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना की ये ख़ासियत है कि इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है जबकि सच्चाई तो ये है कि बिना किसी उपकरण की मदद के आप इस दीवार को पृथ्वी के निचली कक्षा (orbit) से भी नहीं देख सकते। ज़ाहिर है कि अपॉलो के अंतरिक्ष यात्री इसे चांद से भी नहीं देख पाए। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में 5 महीने बिताने वाले कैनेडाई अंतरिक्ष यात्री क्रिस हेडफील्ड ने भी कहा है कि वो द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना को अंतरिक्ष से नहीं देख पाए।
I’ve not seen the Great Wall of China from space, and neither did the Chinese astronauts. With a big enough camera lens & clear air, maybe. — Chris Hadfield (@Cmdr_Hadfield) March 5, 2013
Tweet
NASA का कहना है कि ग्रेट वॉल ऑफ चाइना का अंतरिक्ष से दिखना केवल अंतरिक्ष से जुड़ी काल्पनिक कथा है। इसका रंग अपने आस-पास के इलाके से मिलता जुलता है जिसे इतनी ऊपर से देख पाना मुश्किल है। NASA के वैज्ञानिक कमलेश पी. लुल्ला के मुताबिक अंतरिक्ष से उपकरणों की मदद से मानव निर्मित कई चीजों को देखा जा सकता है जैसे रात में जगमगाते शहर, लंबी-लंबी सड़कें, जलाश्य इत्यादि लेकिन चीन की इस महान दीवार को देख पाना मुश्किल है हालांकि अंतरिक्ष से रडार की मदद से ली गई इसकी तस्वीरें देखी जा सकती हैं।
चांद से इस दीवार को देखे जाने वाला मिथक 1938 से प्रचलित हुआ था। जिसके बाद कई सालों तक इसे तब तक सच माना गया जब तक चांद पर पहुंचकर इसे एक गलत साबित नहीं किया गया।
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)