मंगलवार, अप्रैल 23, 2024
मंगलवार, अप्रैल 23, 2024

होमCommon Mythअंतरिक्ष से दिखती है 'द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना'!

अंतरिक्ष से दिखती है ‘द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना’!

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Common Myth

द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना एक ऐसी मानव निर्मित संरचना है जिसे अंतरिक्ष और चांद से देखा जा सकता है। ऐसा दावा कई वेबसाइट्स करती आ रही हैं चीन के दीवार के बारे में रोचक तथ्य, चीन की दीवार के बारे में रहस्य्मयी बातें नाम के कई लेख भी छपे हैं। NGschool यूट्यूब चैनल के हिसाब से चीन की दीवार को चांद से भी देखा जा सकता है। 

Fact

बचपन से हमने ये सुना है कि द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना की ये ख़ासियत है कि इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है जबकि सच्चाई तो ये है कि बिना किसी उपकरण की मदद के आप इस दीवार को पृथ्वी के निचली कक्षा (orbit) से भी नहीं देख सकते। ज़ाहिर है कि अपॉलो के अंतरिक्ष यात्री इसे चांद से भी नहीं देख पाए। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में 5 महीने बिताने वाले कैनेडाई अंतरिक्ष यात्री क्रिस हेडफील्ड ने भी कहा है कि वो द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना को अंतरिक्ष से नहीं देख पाए।

I’ve not seen the Great Wall of China from space, and neither did the Chinese astronauts. With a big enough camera lens & clear air, maybe. — Chris Hadfield (@Cmdr_Hadfield) March 5, 2013

NASA का कहना है कि ग्रेट वॉल ऑफ चाइना का अंतरिक्ष से दिखना केवल अंतरिक्ष से जुड़ी काल्पनिक कथा है। इसका रंग अपने आस-पास के इलाके से मिलता जुलता है जिसे इतनी ऊपर से देख पाना मुश्किल है। NASA के वैज्ञानिक कमलेश पी. लुल्ला के मुताबिक अंतरिक्ष से उपकरणों की मदद से मानव निर्मित कई चीजों को देखा जा सकता है जैसे रात में जगमगाते शहर, लंबी-लंबी सड़कें, जलाश्य इत्यादि लेकिन चीन की इस महान दीवार को देख पाना मुश्किल है हालांकि अंतरिक्ष से रडार की मदद से ली गई इसकी तस्वीरें देखी जा सकती हैं।

चांद से इस दीवार को देखे जाने वाला मिथक 1938 से प्रचलित हुआ था। जिसके बाद कई सालों तक इसे तब तक सच माना गया जब तक चांद पर पहुंचकर इसे एक गलत साबित नहीं किया गया।

Sources


(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Preeti Chauhan
Preeti Chauhan
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular