Claim
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अगर किसी इंसान ने जहर खा लिया है तो उसे पानी के साथ हींग मिलाकर पिलाना चाहिए, जिससे वो इंसान उल्टी करेगा और जहर का असर पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

Fact
वायरल दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई प्रमाणिक मेडिकल रिपोर्ट या फिर कोई तथ्यपरक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें जहर का असर खत्म करने के लिए हींग का प्रयोग करने की बात कही गई हो।
इसके बाद हमने एम्स आरडीए के पूर्व अध्यक्ष और प्राइमस सुप स्पेशलिटी अस्पताल के जेरिएट्रिक विभाग में एचओडी डॉ. विजय गुर्जर से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “इस तरह का कोई स्टेप उठाना सही नहीं है। इसकी कोई प्रमाणिकता नहीं है कि जहर खाने के बाद पानी के साथ हींग मिलाकर देने पर उल्टी होने से जहर का असर पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।”
इसके अलावा, Newschecker ने केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सलाहकार डॉ मनोज नेसारी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “अगर किसी व्यक्ति ने जहर खा लिया है तो हम सबसे पहले कोशिश करते हैं कि उसको उल्टी कराई जाए, जिससे उसका पेट साफ हो और जहर का असर कम हो सके। इसके लिए अस्पताल में कई बार गैस्ट्रिक से सम्बंधित दवा देते हैं, जिसका मकसद उल्टी कराकर जहर के असर को कम करना होता है।” उन्होंने यह नहीं कहा कि जहर का असर खत्म करने के लिए हींग का प्रयोग किया जाना चाहिए।
अगर किसी इंसान ने जहर खा लिया है तो ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए? इस बारे में दिल्ली स्थित एम्स के फार्माकोलॉजी विभाग की जूनियर डॉक्टर नीता बताती हैं, “ऐसे केस में उचित चिकित्सा सलाह के बाद ही कुछ करना चाहिए। हो सके तो मरीज को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया जाए या फिर राष्ट्रीय पॉइजन इनफॉर्मेशन के नंबर पर कॉल करना चाहिए। ये सेवा 24 घंटे उपलब्ध है और ये कई दशकों से संचालित हो रही है। वहां मौजूद डॉक्टर बताते हैं कि मरीज को उस वक्त त्वरित रूप से क्या करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि हर जहर के लिए अलग-अलग उपचार है। जैसे किसी ने लिक्विड फॉर्म (फिनायल) में उपलब्ध जहर को पी लिया है तो उसके लिए अलग उपचार है। जहर खाने के बाद उसका असर खत्म करने के लिए हींग के पानी के साथ सेवन करना उचित नहीं है।”
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि हींग के पानी से जहर के असर को खत्म करने के नाम पर फर्जी दावा वायरल हो रहा है।
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in