Authors
Claim
भारत में केबल ट्रॉली से नदी पार कर स्कूल जा रहे बच्चों का वीडियो।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें। ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ और यहाँ देखें।
Fact
केबल ट्रॉली को खींचते हुए उफनती नदी को पार करते स्कूली यूनिफॉर्म पहने बच्चों का वीडियो भारत का बताया जा रहा है। इसकी जांच के लिए सबसे पहले हमने वीडियो को गौर से देखा। फेसबुक पर शेयर किये गए इस वीडियो के नीचे Free Documentary लिखा हुआ है। इसपर क्लिक करने से हम Free Documentary नामक फेसबुक अकाउंट पर पहुँचते हैं। इस अकाउंट को खंगालने पर हमने पाया कि यह वीडियो Free Documentary फेसबुक पेज से 1 मई 2024 को शेयर किया गया था, जिसके कैप्शन में इस वीडियो को नेपाल के छात्रों द्वारा कठिनाइयों से स्कूल पहुँचने का बताया गया था।
जांच में आगे संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें “Free Documentary” के यूट्यूब चैनल द्वारा 6 सितंबर 2015 को शेयर की गई डॉक्यूमेंट्री में वायरल क्लिप नजर आया। आठ साल पहले शेयर की गई इस डॉक्यूमेंट्री को 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। डॉक्यूमेंट्री में करीब 23 मिनट पर वायरल क्लिप वाला हिस्सा नजर आता है। डॉक्यूमेंट्री के साथ दी गई जानकारी में इस क्लिप को नेपाल के कुमपुर पहाड़ी के गांव से ‘श्री आदर्श स्कूल’ जाते बच्चों का बताया गया है।
डॉक्यूमेंट्री में इस गांव के लोगों की दिनचर्या दिखाई गई है। बताया गया है कि किस प्रकार बच्चे लगभग रोजाना शहर जाते हैं और इस दौरान वे खतरनाक नदी पार करने के लिए मजबूर होते हैं। बताया गया है कि कुमपुर गांव समुदाय धाप पर्वत पर 18 फार्मों में फैला हुआ है। उनके परिवार बहुत ही सुदूर इलाके में रहते हैं। ये परिवार हजारों सालों से अपनी जमीन पर बिना बिजली, बहते पानी या बाहरी दुनिया से संपर्क के अपना जीवन-निर्वाह मवेशियों को चराते हुए रह रहा है।
‘Joachim Foerster’ नामक व्यक्ति द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री में बताया गया है कि किस प्रकार बच्चे स्कूल जाने के लिए केबल ट्रॉली की मदद से त्रिशूली नदी को पार करते हैं।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि नेपाल में केबल ट्रॉली से नदी पार कर रहे बच्चों का वीडियो भारत का बताया जा रहा है
Result: False
Sources
Documentary shared by Free Documentary youtube channel on 6th September 2015.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z